Indore: The report of all the employees of the High Court is negative, the work can start from Monday | मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के सभी कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, सोमवार से शुरू हो सकता है कामकाज

Indore: The report of all the employees of the High Court is negative, the work can start from Monday | मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के सभी कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, सोमवार से शुरू हो सकता है कामकाज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore: The Report Of All The Employees Of The High Court Is Negative, The Work Can Start From Monday

इंदौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जानकारों के अनुसार शुक्रवार तक बंद रहने के रहने बाद शनिवार, रविवार का अवकाश रहेगा। सोमवार से नया सप्ताह शुरू हो जाएगा। शुक्रवार शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि हाई कोर्ट में नियमित सुनवाई शुरू हो रही है या नहीं।- फाइल फोटो

  • कोर्ट में कार्यरत एक रीडर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 24 जुलाई तक कोर्ट को बंद कर दिया गया था
  • सप्ताहभर से कोर्ट बंद होने के चलते जमानत, अग्रिम जमानत, स्थगन के मामले अटक गए हैं

मप्र हाई कोर्ट की इदौर खंडपीठ में एक रीडर के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद 23 कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए लिए गए थे। जांच में सभी सैंपलों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब वकीलों में चर्चा है कि सोमवार से फिर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सुनवाई शुरू हो सकती है। कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी सामने आने पर 24 जुलाई तक कोर्ट बंद कर दी गई थी।

जानकारों के अनुसार शुक्रवार तक बंद रहने के रहने बाद शनिवार, रविवार का अवकाश रहेगा। सोमवार से नया सप्ताह शुरू हो जाएगा। शुक्रवार शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि हाई कोर्ट में नियमित सुनवाई शुरू हो रही है या नहीं। सप्ताहभर से कोर्ट बंद होने के चलते जमानत, अग्रिम जमानत, स्थगन के मामले अटक गए हैं। इंदौर के अलावा ग्वालियर खंडपीठ में भी एक कर्मचारी के संक्रमित निकलने के बाद सप्ताहभर के लिए उसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद वहां फिर सुनवाई शुरू कर दी गई है।

0



Source link