JEE Mains 2020: 75% score in 12th is not necessary with clearing mains for admission in NITs, only passing marks is enough | NITs में एडमिशन के लिए मेन्स क्लियर करने के साथ 12वीं में 75% स्कोर जरूरी नहीं, सिर्फ पासिंग मार्क्स ही काफी

JEE Mains 2020: 75% score in 12th is not necessary with clearing mains for admission in NITs, only passing marks is enough | NITs में एडमिशन के लिए मेन्स क्लियर करने के साथ 12वीं में 75% स्कोर जरूरी नहीं, सिर्फ पासिंग मार्क्स ही काफी


  • Hindi News
  • Career
  • JEE Mains 2020: 75% Score In 12th Is Not Necessary With Clearing Mains For Admission In NITs, Only Passing Marks Is Enough

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक राहत की खबर है। इस साल NITs या किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कोर्स में सिर्फ जेईई मेन्स क्लियर करने पर ही एडमिशन मिल सकेगा। अब तक स्टूडेंट्स को मेन्स परीक्षा क्लियर करने के साथ ही 12वीं में न्यूनतम 75% हासिल करना जरूरी था। एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।  

बचे पेपर रद्द होने से बिगड़ा स्कोर 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ( CBSE ) ने लॉकडाउन के चलते 12वीं के बचे हुए पेपर रद्द कर दिए थे। इन पेपरों में इंटरनल असेसमेंट के जरिए मार्क्स दिए गए हैं। कई स्टेट बोर्ड ने भी ऐसा ही किया है। जाहिर है इसका असर स्टूडेंट्स के स्कोर पर पड़ा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड ( CSAB) ने 2020 में स्टूडेंट्स को 12वीं के स्कोर वाली अनिवार्यता से छूट दी है। 

IIT में एडमिशन के लिए भी दी जा चुकी है छूट 

पिछले सप्ताह ही एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने IIT में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं के स्कोर वाली अनिवार्यता से छूट दिए जाने की घोषणा की थी। IIT में एडमिशन लेने के लिए भी स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस क्लालिफाय करने के साथ ही 12वीं में 75% स्कोर होना जरूरी था। जो कि इस साल नहीं होगा। 

0





Source link