Madhya Pradesh Rain Alert Update | Madhya Pradesh Weather Forecast Status Report Today Updates: Bhopal Indore Rewa Shahdol Indore Khargone Ujjain | हिमालय के तराई क्षेत्र में पहुंची मानसून द्रोणिका वापस आ रही, शुक्रवार से कई जिलों में झमाझम के आसार

Madhya Pradesh Rain Alert Update | Madhya Pradesh Weather Forecast Status Report Today Updates: Bhopal Indore Rewa Shahdol Indore Khargone Ujjain | हिमालय के तराई क्षेत्र में पहुंची मानसून द्रोणिका वापस आ रही, शुक्रवार से कई जिलों में झमाझम के आसार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Rain Alert Update | Madhya Pradesh Weather Forecast Status Report Today Updates: Bhopal Indore Rewa Shahdol Indore Khargone Ujjain

भोपाल9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर में आज सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है।

  • जबलपुर और डिंडोरी में बारिश शुरू, खंडवा, छिंदवाड़ा सहित इन 10 जिलों में अलर्ट
  • बालाघाट के पालकामथी में बारिश से गिरी दीवार, एक की मौत, दो घायल

प्रदेश के पूर्व और दक्षिणी जिलों में बुधवार देर रात से रुक रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम वैज्ञानिकों को मानसून द्रोणिका के मध्य भारत की तरफ लौटने के संकेत मिले हैं। इस आधार पर मौसम विज्ञानियों ने 24 जुलाई से प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना जताई है। 

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि राजधानी भोपाल में इस माह केवल 77 मिमी ही वर्षा दर्ज की गई, जो अन्य वर्षों की तुलना में लगभग तीन गुना कम है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लगभग अधिकांश जगहों में बारिश का यही हाल है। उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान और मानसून पूर्व की गतिविधियों के चलते जून महीने में अच्छी बारिश हुई थी।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि हिमालय के तराई क्षेत्र में पहुंच गई मानसून द्रोणिका वापस मध्य भारत की तरफ आने लगी है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक चक्रवात बन रहा है। इन दो सिस्टम के प्रभाव से 24 जुलाई से प्रदेश में बरसात का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। बरसात का यह क्रम 3 दिन तक चल सकता है।

कहां कितनी बारिश

उन्होंने बताया कि इस बीच प्रदेश के कुछ स्थानों पर स्थानीय सिस्टम बनने के चलते बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान टीकमगढ़ में 46 मिमी, जबलपुर में 37.8 मिमी, खंडवा में 6 मिमी, दतिया में 9.2 मिमी, सतना में 12 मिमी, ग्वालियर में 11 मिमी, पर्यटन नगरी खजुराहो में 8 मिमी, छिंदवाड़ा में 7 मिमी, सागर 11.8 मिमी सहित कुछ अन्य स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है। राजधानी भोपाल में भी पिछले दो दिनों से बारिश नहीं हुई। यहां हल्के बादल छाए रहने से धूप के तेवर तो नरम हैं, लेकिन उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही है।

यहां सुबह से हो रही बारिश
मध्य प्रदेश के जबलपुर और डिंडोरी सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। होशंगाबाद संभाग और खरगोन, गुना, अनूपपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, खंडवा, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा व मंडला जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई थी।

बारिश से गिरी दीवार, एक की मौत दो घायल
बालाघाट जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के पालाकामथी गांव में बारिश और हवा के चलते दीवार गिरने से तीन लोग दब गए। जिन्हें निकालने पर धनीराम राहंगडाले (61) की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी सेजा बाई और नाती आयुष घायल हो गए।

0



Source link