जावरा/रतलाम4 घंटे पहले
चोरी करते पकड़ाने पर इस प्रकार से पिकअप वाहन के पीछे चोर को बांध दिया था।
- जावरा कृषि उपज मंडी का मामला, किसान लहसुन से भरी ट्रॉली लगाकर छांव में बैठ गए थे
- पुलिस बोली- ऐसी कोई जानकारी नहीं, मंडी समिति ने कहा- मंडी प्रांगण के बाहर का मामला
रतलाम जिले के जावरा लहसुन मंडी में एक युवक काे लहसुन चोरी करने पर गाड़ी के पीछे बांधकर पीटे जाने का मामला सामने आया है। मामला बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है। किसान मंडी प्रांगण के बाहर लहसुन की गाड़ी लगाकर धूप से बचने के लिए छांव में जाकर बैठ गए थे। आसपास किसी को नहीं देख चोर ने लहसुन चोरी कर ली। किसानों ने देखा तो उसे पकड़कर पिकअप वाहन के पीछे बांध दिया और जमकर लात-घूंसे और डंडे से पीटा। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद मंडी समिति का कहना है कि मामला मंडी प्रांगण के बाहर का है। मामले में जानकारी ली जा रही है।
गुस्साए किसानों ने चोर पर चांटे की बरसात कर दी।
मंदसौर में भी कुछ समय पहले लहसुन चोरी करते पकड़ाने पर नग्न कर पीटा था
कुछ महीने पहले मंदसौर कृषि उपज मंडी में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था। कुछ किसानों ने चोरी की आशंका में एक युवक को पकड़कर कपड़े उतारकर उसे पीटा था और फिर मंडी प्रशासन को सूचना दी थी। युवक पास के ही गांव का रहने वाला था और नशे का आदी था। वह नशे के शौक को पूरा करने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा था। उसे पहले भी दो – तीन बार चोरी करते पकड़ा जा चुका था।