शाजापुर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना काल में गरीबों की मदद के लिए दुपाड़ा निवासी कैलाशचंद्र फुलेरिया सामने आए हैं। दो दिन पहले वे लालघाटी स्थित गरीब बस्ती में पहुंचे और रहवासियों को मास्क, सैनिटाइजर के साथ राशन सामग्री व साड़ी वितरित की। केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजकरण चौहान ने फुलेरिया के समाजसेवा के भाव काे देख संगठन में प्रदेश संगठन मंत्री बना दिया। फुलेरिया खुद दिव्यांग होकर बैसाखी के सहारे चलते हैं, लेकिन उनकी समाजसेवा के जज्बे के सामने उनकी दिव्यांगता भी हार गई।
0