MP COVID-19 Update: भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिन तक टोटल लॉकडाउन | bhopal – News in Hindi

MP COVID-19 Update: भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिन तक टोटल लॉकडाउन | bhopal – News in Hindi


एमपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सख्त कदम उठाने जा रहे हैं.

Madhya Pradesh COVID-19 Update: जानकारी देते हुए एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि भोपाल में 25 जुलाई से 10 दिन का टोटल लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जाएगा.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. जानकारी देते हुए एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिन का टोटल लॉकडाउन (Lockdown) रहेगा. जानकारी के मुताबिक भोपाल में बुधवार दोपहर तक कोरोना के 196 मरीज मिले हैं.  वहीं, मंगलवार को रायसेन ज़िले की बरेली उप जेल में  67 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इन संक्रमित लोगो में से 64 कैदी और 3 प्रहरी शामिल हैं. तीनों प्रहरियों को रायसेन कोविड सेंटर रेफर कर दिया गया है. कैदियों का इलाज वहीं उपजेल में किया जा रहा है.

सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मालूम हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब इस बार स्वतंत्रता दिवस पर ज़िलों में कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे. सिर्फ राजधानी भोपाल में मुख्य समारोह होगा. इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में प्रसारित किया जाएगा. दरअसल, मध्य प्रदेश भी कोरोना संक्रमण की चपेट में है. लंबे लॉकडाउन के बाद अनलॉक हुए प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसलिए भोपाल सहित कई ज़िलों के कई इलाकों को फिर से लॉक कर दिया गया है. ग्वालियर में 7 दिन का कर्फ्यू बुधवार को खुला है. भोपाल के करीब 25 एरिया फिर लॉक कर दिए गए हैं. इन हालातों को देखते हुए और कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए शिवराज कैबिनेट ने ये बड़ा फैसला लिया है.

सीएम शिवराज का ट्वीट

ये भी पढ़ें: शाहबाद में बदमाशों ने की पुलिस से बदतमीजी, पिस्टल छीनने की कोशिश, देखें VIDEO

सीएम शिवराज ने की अपील

लॉकडाउन की जानकारी देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट किया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधान रहने और एहतियात बरतने की अपील की है. ट्वीट में सीएम शिवराज ने लिखा, भोपाल में कोरोना संक्रमण की स्थिति और नागरिकों के हित को देखते हुए हमने 24 जुलाई रात 8 बजे से 10 दिन तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. इस दौरान फल-सब्ज़ी, दवाई, दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी. मेरा अनुरोध है कि सभी नियमों का पालन करें, सावधानी बरतें. 





Source link