छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य के तौर पर टीएस तुलसी ने शपथ ग्रहण किया है. (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश से कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने जबकि भाजपा के सदस्य के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और सुमेर सिंह सोलंकी ने शपथ ली है. वहीं, छत्तीसगढ़ की तरफ से कांग्रेस के सदस्य के रूप के वरिष्ठ अधिवक्ता के टीएस तुलसी (KTS Tulsi) ने शपथ ग्रहण की है.
केंद्र को भेदभाव नहीं करने देंगे: दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने बताया कि केंद्र में राज्य की लंबित योजनाओं को स्वीकृति दिलाने पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के साथ भेदभाव न करे. पहले केंद्र सरकार ने राज्य के साथ भेदभाव किया है. कांग्रेस सरकार के समय जो राहत राशि मिलनी थी, दूसरे राज्यों के मुकाबले मध्य प्रदेश को कम मिली. GST में भी राज्य का हिस्सा पूरा नहीं मिला है. भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जब ये सरकार में आते है यूरिया और DAP की कालाबाजारी होती है. उन्होंने बताया कि बौतर मुख्यमंत्री उन्होंने खाद वितरण का अधिकार किसी निजी एजेंसी को नहीं दिया था. सहकारिता के जरिए खाद बांटा जाता था. समय पर किसानों को खाद मिल जाती थी. भाजपा ने खाद निजी एजेंसी को दे दिया है. निजी एजेंसी स्टॉक कर लेती है. बड़े किसान को जरूरत 20 बोरे की होती है, जमा 200 बोरे कर लेते है. फिर कालाबाजारी करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का पिछले साल की धान खरीदी का बकाया अदा करे.
उप चुनाव में जनता सबक सिखाएगीदिग्विजय सिंह ने कहा कि पैसा लेकर पार्टी बदलने वालों के ख़िलाफ़ नाराजगी है. उप चुनाव में जनता उन सबको सबक सिखा देगी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्यसभा के सदन में आवाज को दबाने का प्रयास होगा, मगर केंद्र दबा नहीं सकता है. वहीं, मध्य प्रदेश से ही भाजपा के राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने पारम्परिक वेशभूषा में राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली. शपथ लेने बाद उन्होंने कहा कि शुभ और अच्छे मौके पर ऐसे ही पारंपरिक वेशभूषा में रहते है. अपने समाज की आवाज उठाने के लिए राज्यसभा में आए है. उन्होंने केंद्र और भाजपा के राज्य नेताओं का राज्यसभा भेजने के लिए आभार भी व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Crisis: स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर कल SC में सुनवाई, CJI ने किया बेंच का गठन
पीएम की प्रथमिकता मेरी प्रथमिकता: सुमेर सिंह
राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की प्रथमिकता ही उनकी भी प्रथमिकता है. अपने क्षेत्र के लोगों की दिक्कतों को उठाएंगे. सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करेंगे. मालवा और निमाड़ के किसानों के हित में भी आवाज उठाएंगे. खेती को तकनीक का सहारा लेकर लाभ का धंधा बनाने के लिए केंद्र से समय-समय पर मांग करते रहेंगे. उन्होंने किसानों की समस्याओं को उठाएंगे मगर राज्य में उर्वरक की कमी नहीं होने देंगे है. राज्य सरकार पूर्ति करने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि झूठ का पुलिंदा कोई भी मतदाताओं के सामने रखता है, उससे मतदाता प्रभावित भी होते हैं. डेढ़ साल तक कांग्रेस सरकार ने विकास के लिए कुछ नहीं किया. अब शिवराज सिंह की सरकार तेजी से कोरोना काल में काम रही है.
पार्टी जैसा कहेगी करेंगे: केटीएस तुलसी
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सांसद और अधिवक्ता केटीएस तुलसी ने शपथ लेने के बाद कहा कि कांग्रेस जैसे कहेगी वैसे ही सदन में आवाज उठाएंगे. बहुत ऐसे मुद्दे है जिनके बारे में बात करने की जरूरत है. ख़ासकर जिनके बारे में कोई कदम ही नहीं उठाया गया हो. उन्होंने कहा मॉनसून का सत्र कब शुरू होगा, कितना लंबा चलेंगे अभी यह पता नहीं है. कोरोना अभी देश बढ़ रहा है. कुछ भी भविष्यवाणी करना मुश्किल है. उम्मीद करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस की आवाज सुनेगी और अमल भी करेगी.