Shoaib Akhtar say T20 World Cup Postponed for IPL 2020 by BCCI and ICC News Updates Rashid Latif on Sourav Ganguly | शोएब अख्तर ने कहा- ताकतवर बीसीसीआई के लिए आईपीएल ज्यादा जरूरी, भले ही टी-20 वर्ल्ड कप भाड़ में जाए

Shoaib Akhtar say T20 World Cup Postponed for IPL 2020 by BCCI and ICC News Updates Rashid Latif on Sourav Ganguly | शोएब अख्तर ने कहा- ताकतवर बीसीसीआई के लिए आईपीएल ज्यादा जरूरी, भले ही टी-20 वर्ल्ड कप भाड़ में जाए


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Shoaib Akhtar Say T20 World Cup Postponed For IPL 2020 By BCCI And ICC News Updates Rashid Latif On Sourav Ganguly

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शोएब अख्तर ने कहा- मैं सिर्फ सुझाव दे रहा हूं कि भारत को आज क्रिकेट को बचाना चाहिए। वरना क्वालिटी क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगा। -फाइल फोटो

  • कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टल चुका
  • इस वर्ल्ड कप की जगह अनिश्चितकाल के लिए टल चुके आईपीएल का यूएई में होना लगभग तय है

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और राशिद लतीफ को एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप का टलना रास नहीं आ रहा है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए यह सब किया है। अख्तर ने कहा कि ताकतवर बीसीसीआई चाहता है कि आईपीएल को नुकसान न हो, भले टी-20 वर्ल्ड कप भाड़ में जाए।

कोरोना के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 20 जुलाई को ही टी-20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टाल दिया है। यह अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था। अब उसकी जगह अनिश्चितकाल के लिए टल चुके आईपीएल के होने की पूरी संभावना है।

ताकतवर लोग ही क्रिकेट को चला रहे
अख्तर ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से कहा- ‘‘आज ताकतवर इंसान और पावरफुल बोर्ड (बीसीसीआई) ही क्रिकेट को चला रहे हैं। इस साल एशिया कप हो सकता था। भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच खेलने का अच्छा मौका भी था। टी-20 वर्ल्ड कप हो सकता था, लेकिन में राशिद से कह चुका था कि ये (बीसीसीआई) ताकतवर लोग इन्हें नहीं होने देंगे। यह सब 6 महीने से चल रहा था। बीसीसीआई के लिए आईपीएल को नुकसान नहीं होना चाहिए, टी-20 वर्ल्ड कप जाए भाड़ में।’’

भारत को आज क्रिकेट को बचाना चाहिए
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ सुझाव दे रहा हूं कि भारत को आज क्रिकेट को बचाना चाहिए। मेरे दौर के क्रिकेटर जैसे- मुझे और सचिन तेंदुलकर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। फर्क यह पड़ेगा कि क्वालिटी क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगा। आज ताकतवर लोग चाहते हैं कि दो वर्ल्ड कप और दो बड़ी लीग हों, बाकी सबसे कोई मतलब नहीं है। पैसा आना चाहिए बस।’’

अख्तर ने हरभजन-साइमंड्स के बीच ‘मंकीगेट’ विवाद को छेड़ा
अख्तर ने कहा, ‘‘कई बार कोई किसी को बंदर कह देता है और बच निकलता है। उसे कोई सजा नहीं होती। इसी बीच क्रिकेट बोर्ड सीरीज बीच में छोड़ने की धमकी भी दे देता है। मैं ऑस्ट्रेलिया वालों से पूछ रहा हूं कि आज एथिक्स कहां हैं?’’ दरअसल, 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्र्यू साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें मंकी (बंदर) कहा है। इस नस्लीय टिप्पणी के बाद मामला सिडनी कोर्ट तक पहुंचा था। तब हरभजन के खिलाफ आरोप साबित नहीं हो सके थे। इसी दौरान बीसीसीआई ने दौरे को बीच में खत्म करने की भी धमकी दी थी।

सभी क्रिकेट बोर्ड को फायदा न हो, इसलिए वर्ल्ड कप टाला गया
वहीं, राशिद लतीफ ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप सभी क्रिकेट बोर्ड को फायदा पहुंचा रहा था। इसी कारण आईसीसी ने इसे टाल दिया। कोरोना से मुश्किल हालात में सबको एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। लतीफ ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान पर भी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने एशिया कप के टलने की बात कही थी। जबकि इसकी आधिकारिक घोषणा भी नहीं हुई थी।

0



Source link