Sports and Youth Welfare Minister Yashodhara Raje Scindia said – Make every trainer slot and discuss with the players daily for fitness | खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा- प्रत्येक प्रशिक्षक स्लाट बनाकर खिलाड़ियों से फिटनेस के लिए प्रतिदिन चर्चा करें

Sports and Youth Welfare Minister Yashodhara Raje Scindia said – Make every trainer slot and discuss with the players daily for fitness | खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा- प्रत्येक प्रशिक्षक स्लाट बनाकर खिलाड़ियों से फिटनेस के लिए प्रतिदिन चर्चा करें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sports And Youth Welfare Minister Yashodhara Raje Scindia Said Make Every Trainer Slot And Discuss With The Players Daily For Fitness

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यशोधरा राजे सिंधिया।

  • उन्होंने शूटिंग अकादमी के प्रशिक्षकों से वन-टू-वन चर्चा करते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट अकादमी है और आपका लक्ष्य उत्कृष्ठता होना चाहिए

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के कारण खिलाड़ी मैदान पर आकर प्रशिक्षण नहीं ले पा रहे हैं, ऐसे में प्रत्येक प्रशिक्षक स्लाट बनाकर खिलाड़ियों से प्रतिदिन उनकी फिटनेस, ट्रेनिंग डायट आदि की चर्चा करें। यशोधरा राजे सिंधिया ने बिशनखेड़ी स्थित शूटिंग अकादमी का निरीक्षण और प्रशिक्षकों से वन-टू-वन चर्चा की। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के परफारमेंस देने वाले खिलाड़ियों की फिटनेस वीडियो बनाकर प्रशिक्षक से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करें। सभी खिलाड़ियों से रोज बात करें।

उन्होंने शूटिंग अकादमी के प्रशिक्षकों से वन-टू-वन चर्चा करते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट अकादमी है और आपका लक्ष्य उत्कृष्ठता होना चाहिए, अर्थात अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल लाना ही लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही ओलम्पिक और एशियन गेम्स के लिए खिलाड़ियों को चिन्हित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के परफारमेंस के लिए हाई लेवल फिटनेस जरूरी होता है। उन्होंने प्रशिक्षकों से कहा कि भविष्य के लिए गेम एक्शन प्लान तैयार करें।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण जो खिलाड़ी घर पर हैं उनके लिए पाठयक्रम बनाकर उन्हें प्रशिक्षित करें। अगर खिलाड़ी परफारमेंस नहीं दे रहे हैं तो उन्हें बदलकर नए बच्चों को मौका दे। उन्होंने कहा कि शूटिंग अकादमी में जल्द स्मार्ट क्लास रूम की शुरूआत होगी। स्मार्ट क्लास के माध्यम से खिलाड़ी खेल की बारीकियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों से जान पायेंगे। साथ ही खिलाड़ियों के लिए फिटनेस ट्रेनिंग और योगा क्लासेस भी प्रतिदिन होंगी, ऐसी व्यवस्था की जाय। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि अब हर जिला स्पोटर्स सेन्टर में शूटिंग टारगेट प्रेक्टिस करने के लिए एक कक्ष होगा। इस व्यवस्था से ग्रामीण प्रतिभाओं को भी मौका मिल सकेगा।

0



Source link