Stones falling in ghat section in front of Jam Darwaja, fear of accident | जाम दरवाजा के आगे घाट सेक्शन में गिर रहे पत्थर, दुर्घटना का अंदेशा

Stones falling in ghat section in front of Jam Darwaja, fear of accident | जाम दरवाजा के आगे घाट सेक्शन में गिर रहे पत्थर, दुर्घटना का अंदेशा


महू17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विंध्याचल की वादियों में स्थित महू-मंडलेश्वर मार्ग पर जाम दरवाजा के आगे का घाट सेक्शन बारिश में जितना खूबसूरत है, उतना ही खतरनाक भी हो गया है। पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर गिरकर सड़क पर आ रहे हैं। शहर से करीब 32 किमी दूर जाम दरवाजा के आगे महू-मंडलेश्वर मार्ग का रास्ता बड़े-बड़े पहाड़ काटकर बनाया गया है। इस पूरे घाट पर कई खतरनाक मोड़ होने के साथ ही एक तरफ पहाड़ी चट्टानें व दूसरी तरफ गहरी खाई है। हालांकि खाई वाले किनारों पर रेलिंग लगाकर उसे सुरक्षित किया गया है, लेकिन पहाड़ी वाला साइड खतरनाक हो गया है। 

चट्‌टानें दरकने से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे
यहां पर पहाड़ी से तेज बारिश के साथ-साथ आम दिनों में ही चट्टानें दरक रही है। जिसके चलते रोड पर पत्थर आने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह जहां पर पत्थर गिरे हैं, वहां अंधे मोड़ हैं। ऐसे में घाट पर चढ़ाई के दौरान  चालक जब मोड़ पर बीच सड़क पर पत्थर पड़ा देखते हैं तो उनके वाहन असंतुलित हो जाते हैं, जिससे भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

रात में मार्ग पर नजर नहीं आते पत्थर
यहां मार्ग पर रात के समय अंधेरा रहता है। ऐसे में वाहन चालक यहां पर जब घाट चढ़ते हैं तो उन्हें अचानक सड़क पर पड़े पत्थर नजर नहीं आते हैं, जिसके चलते भी कई बार उनके वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। हालांकि अभी तक इस रूट पर पत्थरों की कारण किसी तरह की बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है, लेकिन अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यहां किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

0



Source link