बीते 12 दिन में कांग्रेस के 3 विधायक एक एक कर बीजेपी में चले गए.
कांग्रेस (congress) अब तक कुल 25 विधायक कांग्रेस खो चुकी है. विधानसभा में उसके विधायकों की संख्या घटकर 89 रह गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है.
कमलनाथ ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि जिन राज्यों में विपक्ष की सरकारें हैं, उन्हें अनैतिक तरीके से गिराया जा रहा है. मध्य प्रदेश में सरकार गिराने के बाद कांग्रेस के विधायकों को प्रलोभन देकर उनके इस्तीफे कराकर बीजेपी में शामिल कराया जा रहा है. प्रदेश पर उपचुनाव का बोझ डाला जा रहा है. इससे प्रजातांत्रिक व्यवस्था खत्म हो रही है. कमलनाथ ने पत्र के माध्यम से पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि ऐसे अवसरवादी नेताओं को अपनी सरकार, दल में कोई जगह न दें जिन पर प्रजातांत्रिक मूल्यों का सौदा करने का आरोप है, ताकि लोकतांत्रिक मूल्य के बचे रहें.
लोकतंत्र को बचाए रखें
बड़ा मलहरा, नेपानगर और अब गुरुवार को खंडवा के मंधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने दल बदल कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीते 12 दिन में कांग्रेस के 3 विधायक एक-एक कर बीजेपी में चले गए. उससे पहले 22 विधायक बागी होकर सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. इस तरह अब तक कुल 25 विधायक कांग्रेस खो चुकी है. विधानसभा में कांग्रेस में विधायकों की संख्या घटकर 89 रह गई है. कांग्रेस पार्टी को 27 सीटों पर उपचुनाव की तैयारी करनी पड़ रही है. ऐसे में कांग्रेस की चिंता और परेशानी स्वाभाविक है. इसलिए पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी को पत्र लिख हस्तक्षेप की मांग की है.
दल बदलते ही डिमांड
गुरुवार को खंडवा के मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने बीजेपी में शामिल होते सीएम शिवराज को विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सूची सौंप दी. नारायण पटेल का दावा सीएम शिवराज ने उनकी सूची के तहत 400 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी देने का भरोसा दिलाया है.