खंडवा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पहली बार रेलवे की जमीन पर मनरेगा के 1500 मजदूरों को रेलवे में मिल रही मजदूरी
पहली बार रेलवे की जमीन पर मनरेगा के काम हो रहे हैं। मनरेगा के डेढ़ हजार मजदूर रेलवे की बंजर पड़ी जमीनों पर पौधारोपण, नाली निर्माण, ग्रेवल रोड़, पुरानी जल संरचनाओं को रिचार्ज करने का काम कर रहे हैं। योजना में मनरेगा रेलवे के कामों पर 25 लाख 90 हजार रुपए खर्च करेगा। ऐसा करने से मजदूरों को काम भी मिल जाएगा और रेलवे की संपत्तियों का सौंदर्यीकरण भी हो जाएगा। अब तक जिला पंचायत व जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम होते थे, जिससे गांव के ही लोगों को मजदूरी भी मिलती थी। अब राज्य शासन ने मनरेगा के कामों को रेलवे में शामिल कर वहां पर मजदूरों से काम कराने के निर्देश जिला पंचायत को दिए हैं। निर्देश के बाद खंडवा, हरसूद व पंधाना ब्लाक में रेलवे की संपत्तियों पर मनरेगा के तहत काम शुरू हो चुके हैं। जिला पंचायत के परियोजना समन्यक भीमसिंह नाथ ने बताया रेलवे में पहली बार मनरेगा के तहत 26 तरह के काम कराए जा रहे हैं। जिसमें खंडवा, हरसूद व पंधाना में रेलवे के क्रॉसिंग पर ग्रेवल रोड, नाली सफाई, झाड़ियों की सफाई, ड्रेनेज की सफाई, रेलवे ट्रैक किनारे जलमार्ग की सफाई, खाइयों की सफाई, बंजर भूमि पर पौधा रोपण, नर्सरी निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, वनस्पति की सफाई आदि काम शामिल हैं।
0