- Hindi News
- Local
- Mp
- Computer Baba Samvidhan Bachao Yatra; Rally In Support Of Bhander Congress MLA
दतिया25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कम्प्यूटर बाबा मध्य प्रदेश में संविधान बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान शुक्रवार को वह दतिया के भांडेर पहुंचे।
- बाबा ने कहा- शिवराज सरकार और 25 गद्दार अधर्म के साथ, संत समाज और जनता धर्म के साथ
- कांग्रेस विधायक के समर्थन में बाबा ने रैली की, बोले- मप्र में लोकतंत्र खतरे में है, इसे बचाना होगा
मध्य प्रदेश नदी न्यास के पूर्व अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा कांग्रेस के समर्थन में प्रदेश में संविधान बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं। शुक्रवार की शाम को उनकी यात्रा दतिया पहुंची। जहां पर बाबा ने कहा कि ये उपचुनाव धर्म और अधर्म के बीच एक युद्ध है। इसमें एक तरफ अधर्म के साथ शिवराज सरकार और 25 गद्दार हैं तो दूसरी तरफ संत समाज और जनता है जो धर्म के साथ है।
कम्प्यूटर बाबा ने कांग्रेस के समर्थन में रैली करते हुए कहा कि मप्र में लोकतंत्र खतरे में है और इसे हम सबको मिलकर बचाना है। बाबा ने कहा कि कमलनाथ सरकार के खिलाफ षड्यंत्र करके उनकी सरकार गिराई गई। बता दें कि दतिया की भांडेर सीट पर कांग्रेस की विधायक रक्षा संतराम सरोनिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा के साथ आ गईं थी। अब ये सीट रिक्त है और यहां पर उपचुनाव होने हैं।
भांडेर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कम्प्यूटर बाबा ने कहा- संविधान यात्रा में हम संवाद कर रहे हैं माताओं-बहनों और भाईयों से कि जो पार्टी छोड़कर गए हैं, इन्होंने आपके वोट को बेच दिया। खुद भी बिक गए और आपको भी बेच दिया। अब प्रदेश को इस उपचुनाव में लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नदियों का खनन कर उनका शोषण कर रही है।
0