इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने विधायक जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया।
- कांग्रेस छोड़ चुके जनप्रतिनिधियों को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने दिया विवादित बयान
प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शुक्रवार को विवादित बयान दिया। कांग्रेस छोड़ चुके जनप्रतिनिधियों को लेकर उन्होंने कहा जो बिके हुए लोग है उन्हें बातों से समझाना चाहिए। जो बातों से नहीं माने तो लातों का उपयोग भी करना चाहिए। पटवारी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बातों से समझाओ, अन्यथा जैसी कहावत है, वैसा करें। पटवारी ने यह बात संवाददाताओं से चर्चा में कांग्रेस छोड़ चुके जनप्रतिनिधियों के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में कही।
बयानबाजी में पटवारी दूसरे दिग्विजय सिंह
सांसद लालवानी- पटवारी के बयान पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा पटवारी बयानबाजी में दूसरे दिग्विजय सिंह है। उन्होंने कहा जिस तरह मीडिया में बने रहने के लिए सिंह बयानबाजी करते हैं। उनके कदमों पर अब पटवारी भी चल रहे हैं।
शहर अध्यक्ष बोले – पटवारी मानसिक दिवालिया हो चुके हैं
भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा – जीतू पटवारी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं। जीतू को बहुत ज्यादा भ्रम है, पहले वे अपनी विधानसभा में ठीक से घूमकर दिखा दें। जो वादे 15 महीने में वहां की जनता से किए थे वो अभी तक पूरा नहीं हुए हैं। पटवारी के दो भाई गुंडागर्दी में जेल में बंद हैं। गुंडागर्दी करना कांग्रेस का स्वभाव है।
0