इंदौर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने आरोपी को हाताेद से पलासिया आते समय दबोचा।
- आरोपी ने 2013 में क्लासिक स्वास्तिक सिटी सुखलिया के फ्लैट्स एक दर्जन लोगों को बेचे थे, लेकिन उसने फ्लैट पहले ही किसी और को दे दिए थे
हीरानगर पुलिस ने 13 हजार रुपए के ऐसे इनामी भूमाफिया को गिरफ्तार किया है, जिसने डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। वह हातोद में एक केस के सिलसिले में गया था और वहां से घर लौट रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
हीरानगर टीआई राजीव भदौरिया के अनुसार पकड़ाया भूमाफिया अंकित पिता शरद श्रीवास्तव निवासी क्लासिक पालीवाल सिटी पलासिया है। उसे हादोत से पसालिया लौटते वक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह कई महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस को 3 प्रकरणों में उसकी तलाश थी, जिसमें अफसरों ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 13 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
टीआई ने बताया कि अंकित श्रीवास्तव ने 2013 में क्लासिक स्वास्तिक सिटी सुखलिया के फ्लैट्स सह आरोपी अमन सहगल निवासी न्यू पलासिया इंदौर के साथ मिलकर लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं को छलपूर्वक बेचे थे। लोगों से करोड़ों रुपए ले लिए थे। जब लोग फ्लैट लेने के लिए पहुंचे तो पता चला कि उनके फ्लैट तो किसी और को दे दिए गए हैं। इसके अलावा आऱोपी ने खजराना औऱ गांधी नगर में भी कई लोगों से प्लॉट और फ्लैट खऱीदने-बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की है। उसके खिलाफ पहले से विभिन्न धाराओं में डेढ़ दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ अभी और भी शिकायतें आ सकती हैं।
0