IPL Schedule 2020 UAE Date Update | Indian Premier League 13 Set to be Played From September 19 to November 8 in UAE | 6 साल बाद IPL फिर पहुंचा यूएई: 2014 में यहां कुल 60 में से 20 मैच खेले गए थे; जानिए इस बार किस तरह अलग होगा यह टूर्नामेंट?

IPL Schedule 2020 UAE Date Update | Indian Premier League 13 Set to be Played From September 19 to November 8 in UAE | 6 साल बाद IPL फिर पहुंचा यूएई: 2014 में यहां कुल 60 में से 20 मैच खेले गए थे; जानिए इस बार किस तरह अलग होगा यह टूर्नामेंट?


25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 2014 में भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे थे, तब 60 में से 20 मैच यूएई शिफ्ट किए गए थे
  • यूएई में तीन बड़े स्टेडियम हैंं, तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं

कोरोनावायरस की वजह से एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप रद्द हो चुके हैं। लेकिन, अब एक अच्छी खबर भी है। लॉकडाउन की वजह पिछले चार महीने से क्रिकेट से दूर रहे फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपने सीजन 13 के साथ लौट रहा है। हालांकि, पिछले सीजन के मुकाबले इस बार काफी कुछ बदला-बदला होगा। आयोजन कहां होगा, कैसे होगा और क्या सुरक्षित रहेगा? इस पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। आईपीएल दूसरी बार यूएई में होने जा रहा है।

पहले क्या था आईपीएल का कार्यक्रम?

  • बीसीसीआई ने आईपीएल सीजन-13 के लिए 29 मार्च से 24 मई तक की तारीख तय कर रखी थीं, लेकिन लॉकडाउन के चलते आयोजन टलता गया। 
  • फिर सुनने में आया कि मुंबई और उसके आसपास के सेंटर्स पर बिना दर्शकों के आईपीएल मैच कराए जा सकते हैं। लेकिन, महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना केस बढ़े। लिहाजा, यह सिर्फ विचार ही रह गया।
  • एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट होने थे। लेकिन, संक्रमण का खतरा देखते हुए आईसीसी ने इन्हें भी रद्द कर दिया। इससे आईपीएल के लिए रास्ता खुल गया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल-2019 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस हारने पर इस तरह रिएक्शन दिया था। वे तब तक हुए 12 मैचों में से 9 में टॉस हार चुके थे।

अब मैच कब होंगे?

  • एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप रद्द होने से बीसीसीआई को 8 हफ्ते का विंडो पीरियड मिल गया है। इसमें आईपीएल कराया जा सकता है।
  • सूत्रों का कहना है कि आईपीएल 19 सितंबर को शुरू होगा। 8 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। 51 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में हर टीम 14-14 मैच खेलेगी। कुल 60 मैच खेले जाएंगे।
  • मैच शाम 7.30 बजे शुरू हो सकते हैं। भारत में ये 8 बजे से शुरू होते थे। 7.30 बजे टॉस होता था। इस बार आईपीएल यूएई में है। जिससे मैचों की टाइमिंग में बदलाव हो रहा है।
  • आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी यह पुष्टि की है कि सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल का सीजन-13 होगा। हालांकि, इस पर अभी सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है। 

बड़ा सवाल- यूएई को ही क्यों चुना?

  • भारत में केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में यहां आईपीएल नहीं हो सकता। इस वजह से टूर्नामेंट यूएई में कराया जा रहा है। इससे पहले 2014 में भी वहां आईपीएल खेला जा चुका है। तब भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे थे। आईपीएल के 20 मैच यूएई में खेले गए थे। 
  • यूएई में तीन सेंटर हैं, जहां मैच हो सकते हैं- शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी; दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई और शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, शारजाह।
  • बोर्ड तीनों सेंटरों को किराए पर ले रहा है। यहां बस से पहुंचा जा सकता है। हर सेंटर पर जाने के लिए हवाई यात्रा की जरूरत नहीं है। आईसीसी एकेडमी ग्राउंड भी ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध है।  अबुधाबी का शेख  क्रिकेट स्टेडियम। 2014 में भी यहां आईपीएल के मैच खेले गए थे।

क्या यूएई में आईपीएल सेफ रहेगा?

  • पिछले हफ्ते यूएई में कोरोना के नए मामलों में 300 केस प्रतिदिन की गिरावट आई। यह भारत के मुकाबले सुरक्षित ही है। भारत अब दुनिया का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश बनता जा रहा है। 
  • यूएई ने 7 जुलाई को अपनी सीमाओं को टूरिस्ट के लिए खोल दिया है। 15 दिन क्वारैंटाइन रहना भी जरूरी नहीं है। हर व्यक्ति को निगेटिव-कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखाने के बाद ही एंट्री मिल रही है।
  • भारतीय खिलाड़ियों ने मार्च के बाद कोई मैच नहीं खेला है। इस वजह से एक महीने का ट्रेनिंग कैम्प जरूरी है। क्वारैंटाइन जरूरी न होने से यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा वैन्यू साबित होगा।
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सीजन शुरू होने पर ज्वॉइन कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच 4 से 15 सितंबर के बीच लिमिटेड ओवर के मैचों की सीरीज का प्लान है। उनकी मैच प्रैक्टिस होगी। 

आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों का क्या कहना है?

  • बीसीसीआई की पिछले हफ्ते हुई अपेक्स काउंसिल मीटिंग के बाद सभी फ्रेंचाइजी टीमों को संभावित तारीखों के बारे में जानकारी दे दी गई थी। इस वजह से उन्होंने अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है।
  • कई खिलाड़ियों के साथ कई लोगों के लिए भी आईपीएल ही कमाई का इकलौता जरिया है। ऐसे में वह जल्द से जल्द आईपीएल कराना चाहते हैं। इसके लिए वे हर मुमकिन तैयारी में जुट गए हैं।  
  • एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 20 अगस्त से टीमों के कैम्प लगाने की तैयारी है। इससे पहले वे अपना बेस सेट-अप कर लेंगे। ताकि खिलाड़ियों को एडजस्ट होने का मौका मिल जाए।
  • कुछ फ्रेंचाइजी ने तो यह भी तय कर लिया है कि उनकी टीम को अबूधाबी में किस होटल में ठहराया जाएगा। फ्लाइंग प्रोसेस क्या होगी। यूएई में जरूरी क्वारैंटाइन पीरियड के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया है।
  • एक फ्रेंचाइजी ने तो यूएई जाने से पहले भारत में ही आइसोलेशन पीरियड रखना तय किया है। ताकि सभी को बायो-सिक्योर एन्वायर्नमेंट में रखा जा सके। फिर टेस्ट करवाकर उन्हें यूएई ले जाएंगे।
  • सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को दुबई ले जाने के लिए चार्टर प्लेन बुक कर रही हैं। भारत सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने के लिए कोई तारीख तय नहीं की है, इसलिए ऐसा किया जा रहा है। 

पहले से कितना अलग होगा इस बार का आईपीएल?

  • दर्शक मौजूद रहेंगे या नहीं, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। यूएई की सरकार और अन्य हालात के आधार पर इस बात पर फैसला होगा। वैसे, चांसेज ज्यादा हैं कि इस बार दर्शकों के बिना ही आईपीएल मैच खेले जाएं।
  • मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति के आधार पर यह तय होगा कि चीयरलीडर रहेंगी या नहीं। ये अब तक हर आईपीएल का एक बड़ा आकर्षण रही हैं। पहली बार उनके बिना मैच हो सकते हैं।
  • पुराना शेड्यूल 44 दिन में 60 मैच का था। इस बार 51 दिन मिले हैं। पहले पांच रविवार को दो-दो मैच खेले जाने थे। लेकिन अब सिर्फ पांच दिन ही डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) खेले जाएंगे।
  • टीमों को रणनीति बनाने के लिए दो मिनट का स्ट्रेटैजिक टाइम-आउट मिलता था। वह इस बार मिलेगा या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता। वैसे, इसे लेकर अब तक कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है।

भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया जाना है, उसका क्या?

  • आईपीएल का शेड्यूल इस तरह बनाया जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा इससे प्रभावित न हो। यह ध्यान दिया जा रहा है कि दौरे से पहले टीम के खिलाड़ियों को जरूरी मैच प्रैक्टिस मिल सके।  
  • भारत को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के नियमों के मुताबिक, खिलाड़ियों को 14 दिन तक क्वारैंटाइन में रहना पड़ेगा। इसे ध्यान में रखकर आईपीएल प्लान किया गया है।

अगले हफ्ते आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल बैठक में क्या तय होगा?

  • इस मीटिंग में तीन बड़े एजेंडे पर बात होनी है। इसमें यूएई में लीग शिफ्ट करना, फ्रेंचाइजियों के लिए कोरोना गाइडलाइन बनाना और ब्रॉडकास्टर की डिमांड शामिल हैं। 
  • आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में ब्रॉडकास्टर से बात होगी। लीग की ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने 16,347 करोड़ में आईपीएल के राइट्स खरीदे हैं। मीटिंग में मैच की टाइमिंग भी तय की जाएगी। 

0



Source link