Juventus win 9th Serie A title Atalanta FC Cristiano Ronaldo Ciro Immobile News Updates | युवेंटस ने उडिनेस के खिलाफ मैच गंवाया, 9वें खिताब के लिए इंतजार बढ़ा; सीरो ने गोल के मामले में रोनाल्डो को पीछे छोड़ा

Juventus win 9th Serie A title Atalanta FC Cristiano Ronaldo Ciro Immobile News Updates | युवेंटस ने उडिनेस के खिलाफ मैच गंवाया, 9वें खिताब के लिए इंतजार बढ़ा; सीरो ने गोल के मामले में रोनाल्डो को पीछे छोड़ा


  • Hindi News
  • Sports
  • Juventus Win 9th Serie A Title Atalanta FC Cristiano Ronaldo Ciro Immobile News Updates

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फुटबॉल लीग सीरी-ए के इस सीजन में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (बीच में) 30 गोल के साथ दूसरे नंबर पर हैं। लाजियो के सीरो इमोबाइल उनसे सिर्फ 1 गोल आगे हैं।

  • इटेलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए में युवेंटस 2-1 से हारा, 80 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज
  • दूसरे मैच में लाजियो ने कैगलियरी को हराया, सीरो इमोबाइल के 31 और रोनाल्डो के 30 गोल

इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए में युवेंटस को उडिनेस के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। यदि युवेंटस मैच जीतता तो 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लेता, लेकिन हार के साथ टीम को अब थोड़ा और इंतजार करना होगा। वहीं, दूसरे मुकाबले में लाजियो टीम ने कैगलियरी को 2-1 से शिकस्त दी।

दूसरे मैच में लाजियो के सीरो इमोबाइल ने 60वें मिनट में गोल किया। इसी के साथ उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा 31 गोल कर दिए। सीरो ने युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो को अब तक 30 गोल हैं।

एक्स्ट्रा टाइम में सेको के गोल से हारा युवेंटस
वहीं, युवेंटस की ओर से मैच में पहला गोल टीम के मथाइस डी लिट ने 42वें मिनट में किया था। इसके बाद 52वें मिनट में उडिनेस के इलिजा नेस्तोरोविस्की ने गोल करते हुए मैच बराबर कर दिया। इसके मुकाबले के एक्स्ट्रा टाइम (90+2वें) में सेको फोफाना ने गोल करते हुए मैच उडिनेस के नाम कर दिया।

पॉइंट टेबल में युवेंटस टॉप पर काबिज
दोनों मुकाबलों के बाद युवेंटस 35 मैच में 80 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज है। टीम ने 25 मैच जीते, 5 हारे और इतने ही ड्रॉ खेले हैं। पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर 74 अंक के साथ अटलांटा है। इस टीम ने 35 में से 22 मैच जीते और 5 हारे हैं, जबकि 8 ड्रॉ खेले हैं।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
युवेंटस 35 25 5 5 80
अटलांटा 35 22 5 8 74
इंटर मिलान 35 21 4 10 73
लाजियो 35 22 7 6 72
रोमा 35 18 10 7 61

0



Source link