- Hindi News
- Local
- Mp
- Kamal Nath Update | Congress Leader Kamal Nath Twitter Attacks On Shivraj Singh Chouhan Over Madhya Pradesh Coronavirus Patient Situation
भोपालकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
तस्वीर गुना में जिला अस्पताल परिसर की है। जहां पर अशोक नगर से आई एक महिला दिनभर अपने पति के इलाज की गुहार लगाती रही। जब पति को इलाज नहीं मिला तो उसकी मौत हो गई।
- पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- जनसेवक मामा प्रदेशवासियों को झूठे हवाई सपने दिखाना बंद करो
- ट्वीट कर गुना में जिला अस्पताल के सामने इलाज के अभाव में एक व्यक्ति की मौत का उदाहरण भी दिया
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को घेरा है। उन्होंने तीन ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को झूठे हवाई सपने दिखाना बंद करो जमीन पर लौट आओ। पूर्व सीएम ने कहा कि क्या हालत हो गयी प्रदेश की? हमने तो ऐसा प्रदेश नहीं सौंपा था? आप विधायकों की ख़रीद- फ़रोख़्त करते रहो, खुली बोलियां लगाते रहो और लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि प्रदेश के गुना में ज़िला अस्पताल के सामने अशोकनगर निवासी एक महिला अपने ढाई साल के बच्चे के साथ अपने पति के इलाज के लिए दिन भर गुहार लगाती रही, 5 रुपये नहीं होने पर उसका इलाज का पर्चा नहीं बनाया गया और उसका इलाज नहीं किया गया और उसकी आंखों के सामने ही उसके पति ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।
5 रुपये नहीं होने पर उसका इलाज का पर्चा नहीं बनाया गया और उसका इलाज नहीं किया गया और उसकी आँखो के सामने ही उसके पति ने तड़प- तड़प कर दम तोड़ दिया।
यह है प्रदेश कि स्वास्थ्य सेवाएँ , शिवराज सरकार में प्रदेश की स्थिति ?
दावे बड़े- बड़े लेकिन धरातल पर स्थिति ज़ीरो।
2/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 24, 2020
दावे बड़े-बड़े, लेकिन धरातल पर स्थिति जीरो
कमलनाथ ने कहा, “यह है प्रदेश कि स्वास्थ्य सेवाएं, शिवराज सरकार में प्रदेश की स्थिति? दावे बड़े-बड़े लेकिन धरातल पर स्थिति ज़ीरो। ख़ुद को मामा बताने वाले व ख़ुद को बड़ा जनसेवक बताने वाले आंख खोलकर देखे यह सच्चाई, प्रदेशवासियों को झूठे हवाई सपने दिखाना बंद करें, ज़मीन पर लौट आएं, प्रदेश को वापस गर्त में ना ले जाएं, प्रदेश के ग़रीब वर्ग की चिंता करे, उन्हें कम से कम इलाज तो उपलब्ध करवाएं।”
गुना में क्या था मामला?
जिला अस्पताल परिसर में एक पत्नी अपने ढाई साल के बच्चे के साथ पति को पल-पल मरते हुए देख कर रो रही थी, गिड़गिड़ा रही थी पर कोई मदद को नहीं आया। आखिरकार पति ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। दरअसल बुधवार शाम 6 बबजे महिला अपने पति को अशोकनगर से इलाज कराने के लिए आई थी।
महिला का आरोप है कि बुधवार को शाम जब वह काउंटर पर गई तो मौजूद युवक ने पर्चा बनाने के लिए पैसे मांगे। उसके पास पैसे नहीं थे। इससे वह अपने पति को लेकर जिला अस्पताल के सामने ही परिसर में स्थित एक पेड़ के नीचे बैठी रही। 12 घंटे तक इस आस में बैठी थी कि उसके पति का इलाज होगा। इसके बाद गुरुवार सुबह फिर काउंटर पर पहुंची तो फिर से पर्चा नहीं बनाया गया। उसे यह कहकर चलता कर दिया कि बाहर वाला काउंटर खुलेगा तब पर्चा बनेगा।
0