Leopard Roaming Freely Near IIT Indore Campus – Indian Institute Of Technology | CCTV Video Footage | इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ, वन विभाग ने लगाए पिंजरे

Leopard Roaming Freely Near IIT Indore Campus – Indian Institute Of Technology | CCTV Video Footage | इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ, वन विभाग ने लगाए पिंजरे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Leopard Roaming Freely Near IIT Indore Campus Indian Institute Of Technology | CCTV Video Footage

इंदौर13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वन कर्मचारियों द्वारा दिन में दो बार परिसर की गश्त की जा रही है। वहीं आईआईटी प्रबंधन द्वारा भी परिसर में सावधानी से घूमने की सलाह दी गई है।- फाइल फोटो

  • 19 जुलाई को आईआईटी परिसर में लगे कैमरे में तेंदुआ दिखाई दिया था
  • 20 जुलाई को वन विभाग द्वारा वहां अलग-अलग स्थानों पर दो पिंजरे लगाए थे

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के सिमरोल स्थित कैंपस के पास के जंगल में तेंदुआ घुमता हुआ दिखाई दिया है। आईआईटी के कैमरे में तीन-चार दिन पहले तेंदुए की गतिविधियां कैद होने के बाद वन विभाग ने परिसर में दो पिंजरे लगवाए हैं। 

लगभग एक माह पहले भी आईआईटी के परिसर और उससे लगे सिमरोल के जंगल में एक तेंदुआ घुमते हुए देखा गया था। बाद में वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर उसे पकड़ा था। लेकिन कुछ दिनों बाद उस तेंदुए को दोबारा जंगल में छोड़ दिया गया था। 19 जुलाई को आईआईटी परिसर में लगे कैमरे में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया था। 20 जुलाई को वन विभाग द्वारा वहां अलग-अलग स्थानों पर दो पिंजरे लगाए थे। पिंजरे लगाने के बावजूद अब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है। इससे वहां पढ़ने वाले छात्रों के साथ ही शिक्षकों और स्टाफ काफी डरे हुए है। वन कर्मचारियों द्वारा दिन में दो बार परिसर की गश्त की जा रही है। वहीं आईआईटी प्रबंधन द्वारा भी परिसर में सावधानी से घूमने की सलाह दी गई है।

0



Source link