Madhya Pradesh Coronavirus News Updates: MP Government Cooperative Minister Arvind Bhadoria Corona Positive, Know Details | कैबिनेट की बैठक में भदौरिया के संपर्क में आए थे 4-5 मंत्री, विमान में वीडी शर्मा, भगत के साथ लखनऊ गए थे

Madhya Pradesh Coronavirus News Updates: MP Government Cooperative Minister Arvind Bhadoria Corona Positive, Know Details | कैबिनेट की बैठक में भदौरिया के संपर्क में आए थे 4-5 मंत्री, विमान में वीडी शर्मा, भगत के साथ लखनऊ गए थे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Madhya Pradesh Coronavirus News Updates: MP Government Cooperative Minister Arvind Bhadoria Corona Positive, Know Details

भोपाल25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • चार से पांच मंत्रियों ने दूरी बना ली है और वे दो-तीन दिन बाद लक्षण मिलने पर सैंपल दे सकते हैं

मप्र सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्यों ने भी एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। चार से पांच मंत्रियों ने दूरी बना ली है और वे दो-तीन दिन बाद लक्षण मिलने पर सैंपल दे सकते हैं। ये वो मंत्री हैं जो बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद भदौरिया के करीबी संपर्क में आए थे। इससे एक दिन पहले भदौरिया मप्र के राज्यपाल रहे लालजी टंडन के निधन पर मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ विमान से लखनऊ गए। लिहाजा शर्मा और भगत भी गुरुवार को भाजपा की बैठकों से दूर रहे। एक-दो दिन में वे सैंपल दे सकते हैं।  भदौरिया भाजपा दफ्तर में भी आए थे, इसलिए एहतियातन प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर भी शुक्रवार को सैंपल देंगे।    प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री द्वारा एहतियात बरतने पर गुरुवार को भाजपा की बैठकें नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ली। इधर, अस्पताल में भर्ती होने के बाद भदौरिया ने अपील जारी कि हाल ही के दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वे अपना कोविड टेस्ट करा लें। बताया जा रहा है कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद भदौरिया ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी, लेकिन इसमें पर्याप्त दूरी थी। भदौरिया ने इसी दौरान कांग्रेस विधायक नारायण पटेल के भाजपा में आने के संबंध में बात की थी।

गले में खराश थी, सेंपल दिया, फिर भी लोगों से मिलते रहे
इस पूरे मामले में महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि भदौरिया 18 जुलाई को मंत्री बनने के बाद भिंड गए और बिना मास्क के भारी संख्या में समर्थकों से मुलाकात की। इसके बाद भोपाल लौटे तो गले में खराश की शिकायत मिली। उन्होंने सेंपल दिया, इस बीच वे कैबिनेट बैठक में गए और भाजपा के इंदौर ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर गले मिले। भदौरिया का कहना है कि उन्हें बुधवार मध्यरात्रि के बाद 12.30 बजे पॉजिटिव होने की सूचना मिली, जिसके बाद वे अस्पताल चले गए। उन्होंने इससे पहले की गतिविधियों पर कोई टिप्पणी नहीं की।

भोपाल में फिर 190 नए मरीज, इंदौर के मुकाबले दो गुना हुई संक्रमण दर

भोपाल में कोरोना गुरुवार को कोरोना के 190 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5211 पर पहुंच गई है। तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के साथ ही शहर में संक्रमण दर भी बढ़ रही है, आलम यह है कि अब हमने कोरोना के लिहाज से प्रदेश के सबसे संक्रमित शहर इंदौर को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले एक हफ्ते में जांचे गए सैंपल और उनमें से पॉजिटिव आए मरीजों के हिसाब से संक्रमण देखा जाए तो जहां इंदौर में संक्रमण दर महज 5.79 प्रतिशत है। वहीं भोपाल में कोरोना संक्रमण की यही दर 11.51 पर पहुंच गई है, जो इंदौर के मुकाबले 5.72 प्रतिशत ज्यादा है। 

घरों में हो सकेगी कुर्बानी: शहर काजी

शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा है कि ईदुज्जुहा पर समाज के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में कुर्बानी कर सकेंगे। इस मसले पर उनकी गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग समेत कलेक्टर अौर डीआईजी से भी चर्चा हुई। विधायक आरिफ मसूद ने भी गृहमंत्री को पत्र लिखकर ईदुज्जुहा पर्व पर कुर्बानी का अवसर बंदों को दिए जाने की बात कही है। शहर काजी ने समाज के लोगों से अपील की है कि नमाज अौर कुर्बानी के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग व स्वच्छता का खास ख्याल रखें।

0



Source link