Maruti Suzuki की 7 सीटर WagonR
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) Wagon R हैचबैक पर बेस्ड नई 7-सीटर MPV को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. 7-सीटर WagonR सामान्य वैगन आर से लंबी है.
पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में होगी लॉन्च- Maruti Suzuki की 7 सीटर WagonR को पेट्रोल और डीजल, दोनों ही वर्जन में लॉन्च किया जाएगा. डीजल वर्जन में 0.8-लीटर ट्विन-सिलेंडर DDiS 125 इंजन दिया जा सकता है. यह इंजन सेलेरियो (Celerio) में लगा हुआ है.
पेट्रोल वर्जन में स्विफ्ट हैचबैक वाला इंजन लगाया जा सकता है. इसमें 1.2 लीटर की क्षमता के 4 सिलेंडर लगाए जाएंगे. जिससे 82 Bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क जेनरेट हो सके. इसके कुछ फीचर्स भी खास हो सकते हैं. जिसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. इस कार को हाईब्रिड और भविष्य में ईवी पावरट्रेन के साथ भी लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki की इन प्रीमियम कारों पर मिल रहा 40000 रु तक का डिस्काउंट, तुरंत करें बुकमारुति सुजुकी ने पिछले साल सात सीटर वैगन आर लाने की बात कही थी. लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. ऑटो एक्सपर्ट बताते हैं कि 7-सीटर WagonR में वर्तमान मॉडल के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नई WagonR में ग्रिल, फ्रंट व रियर बंपर दिखाई देंगे. इसकी हेडलैम्प व टैललैम्प में भी अलग लुक देखने को मिलेगा. मारुति सुजुकी की मल्टी परपज व्हीकल्स (MPV) अर्टिगा ने कुछ नीचे मॉडल को कवर करने के लिए 7-सीटर WagonR को लाया जा रहा है.