- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- One Nation, One Ration Card In Indore: Accused Woman Sent To Two Day Police Remand By District And Sessions Court
इंदौर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी पल्लवी ने कबूला कि वह टेक महिन्द्रा कंपनी की कर्मचारी है, जिसका चंडीगढ़ में ऑफिस है। उसने देवास, उज्जैन और शाजापुर में भी लोगों से ठगी की है।
- पैसे लेकर वन नेशन वन कार्ड योजना के प्रदेशभर में दे रही थी फर्जी ठेके
- एक महिला से 7 लाख रुपए वसूलने वाली थी, एडवांस 50 हजार रुपए ले भी लिए थे
भारत सरकार की “वन नेशन वन कार्ड योजना’’ के तहत सर्वे तथा कार्ड बनवाने का जिला स्तर पर फर्जी तरीके से ठेका देकर ठगी करने वाली युवती को जिला व सत्र न्यायालय ने दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। टेक महिन्द्रा में कार्य करने वाली इस युवती ने कई लोगों को ठगा है। इंदौर की महिला से 7 लाख रुपए वसूलने वाली थी, एडवांस 50 हजार रुपए ले भी लिए थे, लेकिन फरियादी की समझदारी से फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख के मुताबिक पल्लवी पिता कमलेश पुरे नाम की यह महिला एक निजी बैंक में काम करती है। कार्डे के नाम पर उसने बस्ती वाले कम पढ़े-लिखे लोगों को ठगना शुरू किया था। पुलिस को अभी और जानकारी निकालना है कि उसके साथ-साथ कौन लोग शामिल हैं। ठगी का शिकार और कितने लोगों को बनाया है। इसलिए कोर्ट ने भी रिमांड पर सौंपा है।
3.5 लाख रुपए में दे रही थी एक जिले का ठेका
क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया के अनुसार ऋषि नगर में रहने वाली फरियादी कल्पना सक्सेना ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी कि पल्लवी पिता कमलेश पुरे निवासी बी ब्लाक 101, पर्ल गैलेक्सी भिचौली मर्दाना खुद को टेक महिन्द्रा कंपनी का बताकर प्रत्येक जिले में कार्ड बाने का ठेका दे रही है। उसका दावा है कि उसने मप्र के सभी जिलों में कार्ड बनवाने का टेंडर लिया है। अब वह सर्वे का ठेका दे रही है। उसने ठेका देने के लिए कल्पना से संपर्क किया। हर जिले के हिसाब से साढ़े 3 लाख रुपए का सौदा किया। उनके बीच धार व आलीराजपुर का सौदा तय हो गया। पल्लवी ने कल्पना से चेक के जरिए एडवांस 50 हजार रुपए ले लिए।
- कल्पना ने इंटरनेट पर वन नेशन वन कार्ड की पूरी डिटेल निकाली। पता चला कि इस प्रकार की कोई निविदा भारत सरकार द्वारा जारी नहीं की गई है। कल्पना समझ गई कि उसे ठगा जा रहा है। उसने क्राइम ब्रांच में शिकायत की।
बाकी के रुपए मांगने आई तो फंस गई
क्राइम की टीम ने प्लान बनाकर कल्पना से कहा कि वह पल्लवी को रुपए देने के नाम पर बुलाए। पल्लवी प्लान में फंस गई। जैसे ही वह बाकी के रुपए लेने के लिए आई, वहां मौजूद टीम ने पल्लवी को हिरासत में ले लिया। पल्लवी ने कबूला कि वह टेक महिन्द्रा कंपनी की कर्मचारी है, जिसका चंडीगढ़ में ऑफिस है। उसने देवास, उज्जैन और शाजापुर में भी लोगों से ठगी की है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
0