Pyare Miyan | Bhopal Sex Racket Case [Updates]; Pyare Miyan Police Remand Extended, Wife And Son Also Accused | नाबालिगों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां पर एक और मामला दर्ज, पत्नी और बेटे भी धोखाधड़ी के आरोपी बने, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है

Pyare Miyan | Bhopal Sex Racket Case [Updates]; Pyare Miyan Police Remand Extended, Wife And Son Also Accused | नाबालिगों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां पर एक और मामला दर्ज, पत्नी और बेटे भी धोखाधड़ी के आरोपी बने, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Pyare Miyan | Bhopal Sex Racket Case [Updates]; Pyare Miyan Police Remand Extended, Wife And Son Also Accused

भोपाल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां पर अब तक तीन थानों में अलग-अलग मामलों में 4 एफआईआर हो चुकी हैं।

  • श्यामला हिल्स में ई-ब्लाक वेल फेयर सोसायटी बनाकर टावर लगवाने के मामले में केस
  • शाहपुरा और कोहेफिजा में यौन शोषण, श्यमला में आबकारी केस में भी आरोपी है

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नाबालिगों से यौन शोषण मामले में 5 दिन की रिमांड पर चल रहे आरोपी प्यारे मियां पर एक और एफआईआर हो गई है। श्यामला हिल्स पुलिस ने धोखाधड़ी के इस मामले में प्यारे के साथ उसकी पत्नी और बेटे को भी आरोपी बनाया है। इसमें उस पर सोसायटी बनाकर बिल्डिंग की छत पर टावर लगाने के लिए एक टेलीकॉम कंपनी से 60 लाख रुपए लेने के आरोप हैं। अब कुल मिलाकर तीन थानों शाहपुरा और कोहेफिजा में यौन शोषण और श्यामला हिल्स में अबकारी के बाद धोखाधड़ी समेत 4 एफआईआर हो चुकी हैं। इस मामले में वन विभाग समेत अन्य एजेंसियां पहले से ही जांच कर रही हैं।

पुलिस के अनुसार थाना श्यामला हिल्स पर लेक व्यू इन्क्लेव अपार्टमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन सिंह ने प्यारे मियां के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उनके आरोप थे कि प्यारे ने ई-ब्लाक लेक व्यू इन्क्लेव अपार्टमेंट वेल फेयर सोसायटी बनाई थी। उसने अपने घर के सदस्यों के नाम पर और सोसायटी के अन्य लोगो को बिना कोई जानकारी दिए, ई-ब्लाक वेल फेयर सोसायटी गठित की। उसने अंसल अपार्टमेंट के ई-ब्लाक की छत पर भारती एयरटेल लिमिटेड का टावर साल 2011 में लगवाया था। इसके लिए उसे आज तक लगभग 60 लाख रुपए कंपनी की तरफ से मिल चुके हैं।

इससे उसने सोसायटी के लिए कोई काम नहीं कराया। इसके साथ ही समय-समय पर सोसायटी की मीटिंग में फर्जी लोगों के नाम और हस्ताक्षर बनाकर आडिट रिपोर्ट रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करता रहा। जांच के बाद पुलिस ने प्यारे मियां और उनकी पत्नी तनवीर फातिमा व बदरून्निसा, बेटे शाहनवाज खान पर धोखाधडी का मामला दर्ज किया है।

0



Source link