Saturday-Sunday two-day lockdown in Satna, Saturday will remain in areas affected by infection | सतना में शनिवार-रविवार दो दिन का लाॅकडाउन, शनिवार को संक्रमण से प्रभावित इलाकों में रहेगी बंदी

Saturday-Sunday two-day lockdown in Satna, Saturday will remain in areas affected by infection | सतना में शनिवार-रविवार दो दिन का लाॅकडाउन, शनिवार को संक्रमण से प्रभावित इलाकों में रहेगी बंदी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Saturday Sunday Two day Lockdown In Satna, Saturday Will Remain In Areas Affected By Infection

सतना11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सतना जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में जांच करती डॉक्टरों की टीम। यहां पर अब भी 34 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

  • सतना में अब तक 89 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, छह की मौत हो चुकी है
  • रविवार प्रदेश व्यापी लॉकडाउन के साथ शनिवार को भी लॉकडाउन करने का फैसला

मध्यप्रदेश के सतना जिले में बढते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के कुछ क्षेत्रों में दो दिनो के संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब सप्ताह के दो दिन यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। बता कि सतना में अब तक 89 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, वहीं संक्रमण से छह की मौत हो चुकी है।

बताया गया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वापस लॉकडाउन की ओर लौटने की मजबूरी के बीच रविवार के एक दिनी वीकली लॉकडाउन को बढ़ाकर अब सतना में दो दिन का कर दिया गया है। लेकिन दूसरे दिन का यह लॉकडाउन पूरे जिले भर में प्रभावी नही होकर केवल उन क्षेत्रों में प्रभावी होगा, जहां ज्यादा संक्रमण है। जबकि रविवार को पूरा जिला लॉकडाउन रहेगा।

कलेक्टर ने बताया कि जिले में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा, लेकिन शनिवार को सिर्फ तीन क्षेत्र बंद रहेंगे। आने वाले समय मे यदि किसी और क्षेत्र में खतरा बढ़ता है तो उस क्षेत्र को भी दूसरे दिन लॉकडाउन किया जा सकता है।

0



Source link