Shoaib Akhtar blames BCCI for T20 World Cup postponement to fit in IPL| शोएब अख्तर ने निकाली भड़ास, कहा-‘T20 World Cup को स्थगित करने के पीछे BCCI का हाथ’

Shoaib Akhtar blames BCCI for T20 World Cup postponement to fit in IPL| शोएब अख्तर ने निकाली भड़ास, कहा-‘T20 World Cup को स्थगित करने के पीछे BCCI का हाथ’


लाहौर: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित हो जाने के पीछे बीसीसीआई (BCCI) को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि भारतीय बोर्ड ने आईपीएल की वजह से वर्ल्ड कप को स्थगित करवाया. अख्तर ने साथ ही कहा कि एशिया कप भी हो सकता था.अख्तर ने यूट्यूब पर जियो क्रिकेट से बात करते हुए कहा, ‘एशिया कप निश्चित तौर पर हो सकता था. भारत और पाकिस्तान के लिए यह एक दूसरे के खिलाफ खेलने का शानदार मौका था. इसके पीछे कई कारण है. मैं इसमें जाना नहीं चाहता.’

यह भी पढ़ें- B’day Special: बंटवारे के बाद भी खत्म नहीं हुआ इस पाक क्रिकेटर का इंडियन कनेक्शन

अख्तर ने कहा, ‘टी-20 वर्ल्ड कप भी हो सकता था लेकिन मैंने पहले ही कहा था कि वह इसे होने नहीं देंगे. आईपीएल को नुकसान नहीं होने देना चाहिए, वर्ल्ड कप को भाड़ में जाने दो.’ आईसीसी ने कोरोना वायरस की वजह से आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया है. इसी कारण आईपीएल की मेजबानी के रास्ते खुल गए हैं जो कोविड-19 की वजह से अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है.

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने आधिकारिक तौर पर इसी महीने की शुरुआत में एशिया कप-2020 के रद्द करने का ऐलान किया था. इससे एक दिन पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की जानकार दे दी थी. अख्तर ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 2008 में हुए टेस्ट मैच का उदाहरण दिया जिसमें भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स को टिप्पणी कसी थी. इस प्रकरण को मंकीगेट के नाम से जाना गया था.

अख्तर ने कहा, ‘मेलबर्न में कई बार उनको आसानी से विकेट मिल जाते हैं, कई बार कोई किसी को बंदर कह देता है लेकिन बच जाता है, और बातें सीरीज का बहिष्कार करने की होती हैं. मैं आस्ट्रेलियाई लोगों से पूछता हूं, तुम्हारी नीति कहां हैं?’ अख्तर ने कहा, ‘बीसीसीआई ने कहा कि सीरीज खत्म कर देते हैं और आस्ट्रेलिया ने कहा कि इस तरह की कोई बात ही नही हुई. क्या ये आपका ईमान है, माइक पर जो आवाज आई थी वो सुनी नहीं थी क्या?’
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link