- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Entire Market Will Open From Monday To Saturday In Jan 2, The Action Will Not Be Done On Hand Carts, 56 Shops Will Also Open After Rakhi
इंदाैर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बैठक में विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व महापौर मालिनी गौड, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, विधायक रमेश मेंदोला सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
- आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए कई निर्णय, राखी के बाद 56 दुकान खोलने पर बनी सहमति
- निगम द्वारा शहर में जारी ठेलेवालों पर कार्रवाई भी अब नहीं होगी, राखी की दुकानें भी लगा सकेंगे छोटे व्यापारी
निगम द्वारा ठेलेवालों पर हो रही कार्रवाई को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों ने ही विरोध शुरू कर दिया था। इसके बाद शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई। बैठक में शहर को गति देने के लिए कई निर्णय लिए गए। जोन -2 में जहां सोमवार से शनिवार तक सप्ताह के पूरे छह दिन बाजार खुलने पर सहमति बनी। यहां पर लेफ्ट राइट से दुकान खोलने की व्यवस्था को भी खत्म कर दिया गया। वहीं, जोन -1 में अभी भी लेफ्ट राइट से ही बाजार खोलने का निर्णय हुआ। बैठक में यह भी तय किया गया कि गतवर्ष की तरह ही इस साल भी शहर में लगने वाली छोटी-छोटी राखी की दुकानें लग सकेंगी। इसके अलावा 56 दुकान को भी राखी के बाद खोल देने पर सहमति बनी है। शुरू में यहां पर टेक अवे की सुधिवा दी जाएगी।
भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि बैठक में कलेक्टर, कमिश्नर, विधायक मालिनी गौड़, सुदर्शन गुप्ता, महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रशासन से शहर को गति देने और लोगों को परेशानी ना हो इसी बात को लेकर चर्चा की गई। इसमें जोन – 2 मिल क्षेत्र में लेफ्ट राइट की बाध्यता समाप्त कर पूरे बाजार को सोमवार से शनिवार तक खोलने पर सहमति बनी। यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग किस प्रकार से करवाया जाए, इसे लेकर भी चर्चा की गई। आगामी राखी के त्योहार पर छोटे दुकानदारों के दुकान लगाने को लेकर भी बात हुई। इस पर यह तय हुआ कि इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकान लगाने दिया जाए।
राखी बाद खुलेगा 56, ठेलेवालों पर कार्रवाई बंद
रणदिवे ने कहा कि शहर की शान कहे जाने वाली 56 दुकान को लेकर भी बैठक में चार्च हुई। इस पर इसे राखी के बाद खोला जाना तय हुआ। दुकानों को खोलने की अनुमति के लिए यहां का व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जनप्रतिनिधियों से मिला था। उन्होंने बताया था कि यहां के व्यापारियों की हालत बहुत खराब है। उनकी समस्या को जानते हुए राखी के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ 56 दुकान खोल दिया जाएगा। ठेले वालों पर हो रही कार्रवाई को लेकर कहा कि ठेलेवाले मामले के बाद जनप्रतिनिधियों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया था, जिसके बाद निगम कमिश्नर से ठेलेवालों पर जारी कार्रवाई को बंद कर दिया है। हां उसने यह अपील जरूर की गई है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।
0