BS-VI TVS Zest 110 हुई लॉन्च
TVS मोटर ने ET-Fi (Ecothrust Fuel injection) तकनीक से लैस TVS Zest 110 का BS-VI वेरिएंट लॉन्च कर दिया है.
इंजन- इंजन की बात करें तो नई BS6 TVS Zest में 110cc का इंजन दिया गया है. जो 7.7 bhp की पावर और 8.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. BS4 वर्जन में यह इंजन 7.8 bhp की पावर और 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। बीएस4 इंजन के मुकाबले अग्रेडेड इंजन में पावर थोड़ी कम हुई है, जबकि टॉर्क आउटपुट बढ़ा है. इसका व्हीलबेस 1250mm है. माना जा रहा है कि BS6 Zest में पावर थोड़ी कम हो सकती है.
डिजाइन की बात करें, तो Zest 110 BS6 के डिजाइन और डायमेंशन्स पहले की तरह ही हैं. इसमें बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. उसके अलावा USB चार्जर, 19-लीटर अंडरसीट स्टोरेज, एलईडी टेललैम्प, फ्रंट डेटाइम रनिंग लाइट (DRL), ट्विलाइट लैम्प और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर देखने को मिलेंगे. टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और हाइड्रोलिक रियर मोनोशॉक के साथ बेहतर राइड और हैंडलिंग देता है. जेस्ट 110 में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : Honda की बाइक और स्कूटरों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी उठाएं फायदाकीमत- BS6 TVS Zest 110 की कीमत 58,460 रुपये है (X-शोरूम प्राइज). यह स्कूटर दो वेरियंट- हिमालयन हाई सीरीज और मैट सीरीज में बाजार में उतारा गया है. BS6 Zest 110 स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें रेड, ब्लू, पर्पल, ब्लैक, येलो और टर्काइस ब्लू शामिल हैं. Zest 110 BS6 का बाजार में मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प के Pleasure+ 110 स्कूटर से होगा.