Two girls trying to take selfies, they went into the middle of the Pench river in Chhindwara Madhya Paradesh | छिंदवाड़ा में पेंच नदी के बीच एक घंटे तक पत्थर पर खड़ी दो सहेलियां, प्रशासन और ग्रामीणों ने रस्सी डालकर बचाया, दशहत इतनी की बोत तक नहीं पाईं

Two girls trying to take selfies, they went into the middle of the Pench river in Chhindwara Madhya Paradesh | छिंदवाड़ा में पेंच नदी के बीच एक घंटे तक पत्थर पर खड़ी दो सहेलियां, प्रशासन और ग्रामीणों ने रस्सी डालकर बचाया, दशहत इतनी की बोत तक नहीं पाईं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Two Girls Trying To Take Selfies, They Went Into The Middle Of The Pench River In Chhindwara Madhya Paradesh

छिंदवाड़ा15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पत्थर पर खड़ी दोनों युवतियां एक दूसरे को कसकर पकड़े रहीं। रेस्क्यू टीम रस्सियों के सहारे उन तक पहुंच पाई।

  • 6 युवतियां पिकनिक मनाने के दौरान पानी में फंस गईं थीं, 4 ने बाहर निकलकर बचाव के लिए लोगों को बुलाया
  • एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका, दहशत में होने के कारण दोनों युवतियों को अस्पताल भेजा गया

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सेल्फी लेने के प्रयास में 6 युवतियां पेंच नदी के बीच में चली गईं। इसी दौरान अचानक हुई बारिश के कारण वह पानी में फंस गई। इसमें से 4 तो किसी तरह बाहर निकलने में सफल हो गईं, लेकिन दो युवतियां उससे बाहर नहीं निकल पाईं। जिंदगी बचाने के लिए दोनों एक पत्थर पर चढ़ गईं। पानी में फंसी जुन्नारदेव डूंगरिया निवासी मेघा जवारेकर और वंदना त्रिपाठी ने बचने के लिए एक दूसरे को कसकर पकड़ लिया। यहां उनकी सहेलियां उनसे बाहर आने के लिए कह रही थीं, लेकिन दोनों पानी के बहाव के कारण हिम्मत नहीं जुटा पाईं। ऐसे में पानी बढ़ता देख सहेलियों ने तत्काल फोन करना शुरू कर दिया। कुछ ने यहां-वहां भागकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। उसके बाद जिंदगी बचाने की जद्दोजहद शुरू हुई।

टीम के पहुंचने के बाद भी युवतियां एक-दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं थी। काफी मेहनत के बाद ही टीम उन्हें बचाकर पानी के बाहर ला पाई।

दहशत के कारण एक-दूसरे को छोड़ तक नहीं रहीं थी
पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों ने दोनों को बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। रेस्क्यू टीम ने नदी के बीच रस्सी डाली, लेकिन लड़कियों के बीच नदी में होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही थी। काफी मेहनत के बाद किसी तरह पत्थरों से रस्सी बांधकर एक-एक पत्थर को पार कर बहाव के बीच रेस्क्यू टीम आखिरकार लड़कियों तक पहुंच गई। टीम ने जब उन्हें पकड़कर पानी में उतारकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया, तो भी युवतियां एक-दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं थीं। किसी तरह टीम ने एक-एक कर दोनों को पानी में उतारकर नदी के किनारे पहुंचाया।

पानी का बहाव अचानक बढ़ने के कारण वे फंस गईं थीं। एक घंटे की मेहनत के बाद ही निकाला जा सका।

दहशत इतनी की बोल नहीं पा रहीं थी
पानी के बीच में फंसने के कारण दोनों युवतियों काफी दहशत में आ गई थीं। करीब एक घंटे तक दोनों पत्थर पर खड़ी रहीं, ऐसे में वह काफी डर गई थीं। एसडीओपी जुन्नारदेव एसके सिंह ने कहा कि युवतियों की स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्पताल भेजा गया है। उनकी काउंसलिंग की जाएगी। वह बाहर आने के बाद ठीक से बोल तक नहीं पा रहीं थीं।

इसलिए नदी में पानी बढ़ गया
एसडीओपी जुन्नारदेव एसके सिंह ने बताया कि जहां युवतियां पिकनिक मनाने गईं थीं, वह पहाड़ी इलाके का निचला हिस्सा था। बारिश के पहले नदी में बहुत कम पानी थी, लेकिन पहाड़ी इलाके में अचानक बारिश होने के कारण चारों तरफ से नदी में अचानक काफी मात्रा में पानी आ गया था। इसी कारण युवतियां फंस गईं।

0



Source link