- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Workers At The Electricity Company In Pologound Created Ruckus, Ran Away With Assistant Manager’s Car
इंदौर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिजली कंपनी के अधिकारी के अनुसार आरोपी आउट सोर्स कंपनी के ठेका श्रमिक थे। (प्रतीकात्मक फोटो)
- बिजली कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने दो श्रमिकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया
पोलोग्राउंड में आउट सोर्स कंपनी के श्रमिकों ने सहायक प्रबंधक के दफ्तर में घुसकर जमकर हंगामा मचाया। वहां मौजूद अफसरों को जान से मारने की भी धमकी दी। इतना ही नहीं उन्होंने तोड़फोड़ का प्रयास भी किया। जब अफसरों ने उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला तो श्रमिकों ने बाहर खड़ी सहायक प्रबंधक की कार फोड़ दी।
बाणंगगा पुलिस ने बिजली कंपनी के सतर्कता ऑफिसर विनय प्रताप सिंह निवासी कार्यालय मुख्य सतर्कता अधिकारी की शिकायत पर दीपक पिता कैलाश चन्द्र हार्डिया निवासी सुखलिया और विक्रम पिता प्रकाश मानखेरे निवासी न्यू गौरी नगर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी आउट सोर्स कंपनी बीवीजी इंडिया प्रालि के ठेका श्रमिक थे। गुरुवार दोपहर को आऱोपी दफ्तर में जबरदस्ती घुसे औऱ गलियां देने लगे। फिर उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। इसके बाद उन्होंने विनय प्रताप और कार्यालय मे पदस्थ अन्य अफसरों को गालियां दीं। वहां तोडफोड करने का भी प्रयास किया। फिर दोनों बाहर आए और वहां खड़ी सहायक प्रबंधक की कार में तोड़फोड़ करकर भाग गए।
0