ंShivraj Singh Coronavirus Disease (COVID-19) Update | Home Minister Narottam Mishra Is Still Meeting People Without A Mask | गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अभी भी बिना मास्क के लोगों से मिलजुल रहे, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर रहे

ंShivraj Singh Coronavirus Disease (COVID-19) Update | Home Minister Narottam Mishra Is Still Meeting People Without A Mask | गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अभी भी बिना मास्क के लोगों से मिलजुल रहे, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर रहे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • ंShivraj Singh Coronavirus Disease (COVID 19) Update | Home Minister Narottam Mishra Is Still Meeting People Without A Mask

भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार को दतिया में आयोजित एक कार्यक्रम में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा लोगों के हाथ सैनिटाइज कराते हुए। लेकिन वे खुद इस दौरान मास्क नहीं लगाए थे।

  • गृह मंत्री मिश्रा की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वे हैरान करने वाली हैं
  • मिश्रा दतिया में बिना मास्क लगाए घूम रहे, लोगों से मुलाकात कर रहे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ है। मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीते तीन दिन के कार्यक्रम पर गौर करें तो उन्होंने अपने 34 मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा की है। इतना ही नहीं, इस बीच उन्होंने भाजपा कार्यालय में कई कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इतना सब होने के बावजूद भी प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वे हैरान करने वाली हैं। गृह मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। खास बात ये है कि गृह मंत्री खुद अपने ट्वि‍टर हैंडल पर आम लोगों से बिना मास्क के मिलते हुए फोटो पोस्ट कर रहे हैं।

संभवत: इस कोरोनाकाल के दौरान गृह मंत्री मिश्रा की एक भी तस्वीर ऐसी नजर नहीं आई है जिसमें वे मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। मंगलवार की शाम को भी जब गृह मंत्री ने भोपाल में 10 दिन के लिए फिर से लॉकडाउन किए जाने का ऐलान किया था, उस दौरान भी वे मास्क नहीं लगाए थे। उनके साथ जो लोग नजर आ रहे हैं, वे भी बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं।

बिना मास्क के घूम रहे और ऐसे ही फोटो पोस्ट कर रहे

शनिवार को गृह मंत्री मिश्रा ने दतिया के बड़ोनी में 3 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के लिए भूमिपूजन किया। गृह मंत्री यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान वे बिना मास्क के नजर आए। इसके बाद गृह मंत्री दतिया में ही महावीर वाटिका में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे और कमजोर वर्ग के लोगों को राशन वितरित किया। यहां से गृह मंत्री सनोरा ग्राम में एक कार्यक्रम में गए और यहां भी बिना मास्क के नजर आए। बताया जा रहा है कि इससे पहले भोपाल में गृह मंत्री सेंट्रल जेल के दौरे पर गए थे। यहां भी उन्होंने मास्क नहीं लगाया था।

दतिया में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के शिलान्यास के समय भी गृह मंत्री मास्क नहीं लगाए थे।

0





Source link