नगर निगम में एबीपीएस 1 ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से नक्शे पास किए जाते रहे हैं। इसके बाद अगस्त 2019 से एबीपीएस 2 सिस्टम लागू हुआ और सभी जाेनों से भी नक्शे पास होने लगे। इसके बाद भी एबीपीएस 1 सिस्टम लागू रहा। अब निगम 31 जुलाई से उस सिस्टम को बंद करने वाला है और केवल एबीपीएस 2 सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही नक्शे पास होंगे। मध्यप्रदेश शासन एवं नगर निगम प्रशासक महेशचन्द्र चौधरी की पहल पर अब सरलीकृत ऑनलाइन बिल्डिंग एप्रूवल सिस्टम-2 के माध्यम से घर बैठे नक्शा पास करने की प्रणाली लागू रहेगी।
निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने साॅफ्टवेयर 1 के अंतर्गत जिन अनुज्ञाधारियों ने नक्शा पास करने ऑनलाइन आवेदन दिये हैं, जिनके नक्शे निर्धारित फीस जमा न करने की स्थिति में ऑनलाइन जारी नहीं किये गए हैं, ऐसे सभी अनुज्ञाधारियों को 29 जुलाई तक मोहलत दी गई है। अनुज्ञा जारी करने के संबंध में भवन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि यदि अनुज्ञाधारी 29 जुलाई तक फीस जमा नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में उनका प्रकरण स्वयं निरस्त माना जायेगा और उन्हें फिर से ऑनलाइन बिल्डिंग एप्रूवल सिस्टम-2 के माध्यम से आवेदन जमा करना होगा।