15-Years-Old Girl Molest In The Name Of Marriage In Bhopal Bairagarh Area | डरा-धमकाकर नाबालिग से ज्यादती करता युवक, शादी किसी और से कर ली; पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की

15-Years-Old Girl Molest In The Name Of Marriage In Bhopal Bairagarh Area | डरा-धमकाकर नाबालिग से ज्यादती करता युवक, शादी किसी और से कर ली; पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • 15 Years Old Girl Molest In The Name Of Marriage In Bhopal Bairagarh Area

भोपाल28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • आरोपी 2 साल से किशोरी के संपर्क में था, मुंह खोलने पर बदनाम करने की धमकी देता था
  • पीड़िता के कोर्ट में बयान, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें कई जगह दबिश दे चुकीं

भोपाल के बैरागढ़ इलाके में 15 साल की नाबालिग से ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी करीब 2 साल से उसके संपर्क में था। आरोपी ने डरा-धमका कर जंगल में बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने किसी और से शादी कर ली, लेकिन पीड़िता से ज्यादती करता रहा। नाबालिग ने अब पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

बैरागढ़ इलाके में रहने वाली 15 साल की नाबालिग ने पुलिस से ज्यादती की शिकायत की। उसने बताया कि 22 साल के विक्की ठाकुर से दो साल पहले उसकी पहचान हुई थी। पहले तो वह दोस्त बना रहा, लेकिन बाद में उसने उसके साथ गलत काम किया। किसी को बताने पर जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देता था। घर पर बताने पर वह शादी करने का कहने लगा। मना करने पर मारपीट भी करता था।

करीब दो महीने पहले विक्की ने किसी और से शादी कर ली। इसके बाद भी उसने ज्यादती की। मजबूर होकर आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। पीड़िता की पढ़ाई भी छूट चुकी है। मामले की जांच कर रहीं एसआई प्रियंका राय ने बताया कि फिलहाल पीड़िता के पूरी तरह से बयान नहीं हुए हैं। कोर्ट में उसके 164 के तहत बयान हो रहे हैं। आरोपी को जल्द की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0



Source link