शाजापुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- घर से बाहर निकलने पर पाबंदी, सरकारी व निजी दफ्तर भी नहीं खुलेंगे
राज्य शासन से हरी झंडी मिलते ही संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने शाजापुर जिले में दो दिन टोटल लॉकडाउन (कर्फ्यू) घोषित कर दिया है। इसके तहत आज शनिवार को संचालित होने वाले शासकीय व निजी कार्यालयों सहित बैंकों काे भी खोलने की छूट नहीं रहेगी।
टोटल लॉकडाउन में ऐसा पहली बार हुआ है कि शासकीय व निजी कार्यालयों के साथ बैंकों काे दी जाने वाली छूट भी प्रतिबंध लगाया गया हो। हालांकि इस बार चौथा शनिवार होने के कारण ज्यादातर बैंक का साप्ताहिक अवकाश है, लेकिन जिन बैंकों का साप्ताहिक अवकाश नहीं है, उन्हें भी धारा 144 के तहत खोलना प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश जिले के सभी नगरीय निकाय स्तरों सहित तीन हॉट स्पॉट बने ग्रामीण क्षेत्र बेरछा, गुलाना और तिंगजपुर पर लागू रहेगा। इसके लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार 25 व 26 जुलाई को दो दिन जिले में टोटल लॉकडाउन यानी कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे। सुबह 5 से रात 8 बजे तक किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। समस्त दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। ज्ञात रहे इस आदेश के पहले ही रात्रिकालीन कर्फ्यू यानी रात 8 से सुबह 5 बजे तक पहले से ही लागू है। उक्त आदेश भी प्रभावी रहेगा। यानी दोनों दिन के लिए रात व दिन में कोई भी बाहर नहीं निकल सकेगा।
यहां लागू रहेगा आदेश
कलेक्टर ने यह आदेश नगरीय क्षेत्रों के लिए जारी किया है। इसके तहत शाजापुर शहर के साथ ही शुजालपुर, अकोदिया, मक्सी, पानखेड़ी (कालापीपल), पोलायकलां शामिल है। इनके अलावा कोरोना के संक्रमण के ज्यादा खतरे वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बेरछा, गुलाना और तिंगजपुर की राजस्व सीमा के लिए घोषित किया है।
सब्जी मंडी भी नहीं लगेगी
स्टेडियम परिसर में लगने वाली थोक सब्जी मंडी भी शनिवार व रविवार दोनों दिन नहीं लग सकेगी। हालांकि आमजनों की सुविधा के लिए हाथ ठेला संचालकों को फेरी लगाकर सब्जी बेचने के लिए दोपहर तक ढील दी जाएगी।
इनको मिलेगी छूट, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
टोटल लॉकडाउन अवधि में मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, अखबार वितरण, हॉस्पिटल प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। दूध की दुकानों को सुबह 6 से 10 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। आदेश में लिखा कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
महूपुरा पटेलवाड़ी और पाडली गांव से कंटेनमेंट हटाया
शाजापुर जिले के पूर्व में घोषित कंटेनमेंट एरिया ग्राम पाडली एवं महूपुरा पटेलवाड़ी शाजापुर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के कारण कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है।
युवक को मास्क के लिए टोका तो नपाकर्मी व पुलिस से किया विवाद
बगैर मास्क पहने बाजार में निकलने पर हो रही कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को एक युवक ने कर्मचारियों से विवाद कर लिया। फव्वारा चौराहा के पास दोपहर 12.25 बजे फिरोज मंसूरी नामक युवक को जब नपा व पुलिस की टीम ने रोका तो वह टीम के साथ ही अभद्रता करने लगा। सूचना मिलने पर अन्य पुलिस जवान पहुंचे और उक्त युवक की बाइक जब्त कर ली। इसके बाद नपा व पुलिसकर्मी ने संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन भी दिया।
0