- Hindi News
- Career
- 21st Kargil Vijay Diwas 2020| Ministry Of Human Resource Development Will Conduct Online National Quiz Competition On The Occassion Of 21st Kargil Vijay Diwas , Students Can Register Till 27 July, Midnight
14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट कर दी जानकारी
- कॉम्पिटिशन में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मिलेगा सर्टिफिकेट
रविवार, 26 जुलाई को देश में 21वां कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल लेवल क्विज कॉम्पिटिशन के आयोजन का ऐलान किया है। इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट कर जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, “कारगिल युद्ध के बारे में जानने के लिए इस कारगिल विजय दिवस पर अपने योद्धाओं को समर्पित राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है।’
27 जुलाई तक करें अप्लाय
प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेंट्स 27 जुलाई रात 12 बजे तक इसमें हिस्सा लेने के लिए अप्लाय कर सकते हैं। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई थी जिसे अब बढ़ाकर 27 जुलाई कर दिया है। इस कॉम्पिटिशन में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा। साथ ही जिस स्टूडेंट को 80 फीसदी या उससे ज्यादा स्कोर मिलेंगे, उन्हें यूजीसी के अध्यक्ष , NCERT के निदेशक और सीईओ @mygovindiam द्वारा हस्ताक्षरित एक योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
6 सवालों के देने होंगे जवाब
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स quiz.mygov.in/quiz/kargil-vijay-diwas-quiz के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन आयोजित हो रही इस परीक्षा में इस प्रतियोगिता में 6 सवाल पूछे जाएंगे। एक सवाल का जवाब देने के लिए 60 सेकेंड का समय दिया जाएगा। गलत जवाब देने पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
0