अंचल में कोरोना का संक्रमण जारी है। शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आने के बाद भी ग्वालियर में संक्रमितों का आंकड़ा 2000 पर पहुंच गया। अलग-अलग जांच रिपोर्ट में ग्वालियर में 39 नए मरीज मिले हैं। इनमें 8 मरीज मालनपुर की कैडबरी फैक्टरी के कर्मचारी हैं। इनके सैंपल भिंड सीएमएचआे की टीम ने लिए थे। मुरैना में 27 नए मरीज पाए गए हैं। इनमें अंबाह के पूर्व विधायक कमलेश जाटव भी शामिल हैं। गजराराजा मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मला की रिपोर्ट भी शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। डॉ.निर्मला के पति व मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रवि रमन की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा नगर निगम के तरण पुष्कर का चौकीदार, जनरल स्टोर का संचालक, मेडिकल एजेंसी के कर्मचारी सहित 39 नए संक्रमित मिले हैं। इन मरीजों में से 22 मरीज जीआरएमसी की वायरोलॉजीकल लैब की जांच में तथा 5 मरीज जिला अस्पताल की ट्रूनेट मशीन की जांच में तथा 4 प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में पॉजिटिव आए हैं। अभी तक कोरोना के संक्रमण से ग्वालियर में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर अंबाह के पूर्व विधायक कमलेश जाटव कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें 10 दिन पहले बुखार आया था। इसके बाद वे अपने ग्वालियर स्थित घर में क्वारेंटाइन थे। 3 दिन पहले उन्होंने अपना सैंपल जांच के लिए भेजा था। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए। उन्हें एक निजी होटल में क्वारेंटाइन किया गया है। देश में… कोरोना मरीज 13 लाख के पार, माैतें 31000 के करीब पहुंची, एक दिन में 49,136 नए मरीज मिले एजेंसी.नई दिल्ली| देश में कोरोना के संक्रमण की डराने वाली स्थिति सामने अा रही है। शुक्रवार काे एक दिन में सबसे ज्यादा 49,136 नए मरीज मिले। इससे पीड़िताें की संख्या 13 लाख काे पार कर 13,34,309 हाे गई है। हालांकि 32,641 लाेगाें के स्वस्थ हाेने से कुल 8,46,320 लाेग काेराेना काे मात देकर स्वस्थ हाे चुके हैं। 758 मरीजाें की मृत्यु हाेने से मरने वालाें की संख्या बढ़कर 31,353 हाे गई है। अभी एक्टिव मरीज 4,87,989 हैं। श्योपुर: बिहार से धान रोपने आए चार और मजदूर पॉजिटिव मिले जिले में चार नए पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी बिहार के पूर्णिया से आए मजदूर हैं, जो बड़ोदा में धान रोपने के लिए आए हैं। यहां इससे पहले भी बिहार से आए 15 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन मरीजों के साथ जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 213 हो गई और इनमें एक्टिव केस 101 हो गए है। दतिया: एमपीईबी के कर्मचारी सहित छह नए संक्रमित मिले जिले में शुक्रवार को 423 में से 395 कोरोना सैंपल रिपोर्ट जीआरएमसी से जारी हुई। इसमें सेंवढ़ा के 132 सब स्टेशन पर तैनात टेम्प्रेरी कर्मचारी समेत छह नए पॉजिटिव मरीज निकले। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 177 पर पहुंच गई है। इनमें से 111 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं जबकि 63 केस एक्टिव हैं। ![]() ![]() |
39 नए संक्रमित मिलने से अब ग्वालियर में आंकड़ा 2000 पर
