Bhopal Lockdown News Update | 51 People Arrested, 16 Vehicles Seized For Violating Lockdown In Madhya Pradesh Bhopal City | राजधानी में टोटल लॉकडाउन का पालन कराने ड्रोन रख रहे नजर, नियम तोड़ने पर शाम 6 बजे तक 50 पर एफआईआर, 51 गिरफ्तार, 16 गाड़ियां जब्त

Bhopal Lockdown News Update | 51 People Arrested, 16 Vehicles Seized For Violating Lockdown In Madhya Pradesh Bhopal City | राजधानी में टोटल लॉकडाउन का पालन कराने ड्रोन रख रहे नजर, नियम तोड़ने पर शाम 6 बजे तक 50 पर एफआईआर, 51 गिरफ्तार, 16 गाड़ियां जब्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal Lockdown News Update | 51 People Arrested, 16 Vehicles Seized For Violating Lockdown In Madhya Pradesh Bhopal City

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल पुलिस लोगों पर नजर रखने के लिए 8 ड्रोन कैमरों की मदद ले रही है। ड्रोन से यह फोटो वीआईपी रोड चौराहे का लिया गया है।

  • 8 ड्रोन से निगरानी, पहले लॉकडाउन में करीब 13 ड्रोन कैमरों का उपयोग हुआ था
  • 10 दिन तक सख्ती से पालन कराने के लिए करीब 200 जगह की गई है नाकेबंदी

राजधानी में टोटल लॉकडाउन के दौरान भोपाल पुलिस से बचना अब लोगों के लिए आसान नहीं होगा। शहर भर में करीब 200 जगह नाकेबंदी कर पुलिस का पहरा है, लेकिन जहां पुलिस नहीं पहुंच पा रही वहां उसकी तीसरी आंख यानी ड्रोन अपना काम कर रहा है। शहर में इस तरह के 8 ड्रोन को उड़ाया जा रहा है। यह शहर की तंग गलियों से लेकर शहर का एरियल व्यू लेते हुए उसकी रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। ऐसे में सिर्फ एक पुलिसकर्मी को अब एक बड़े इलाके पर नजर रखना आसान हो गया है। इतना ही नहीं रिकॉर्डिंग के कारण कोई किसी तरह के आरोप भी नहीं लगा सकता है। पुलिस शनिवार शाम तक 50 से अधिक लोगों पर लॉकडाउन तोड़ने पर कार्रवाई कर चुकी थी।

भोपाल के राजाभोज सेतु का ड्रोन से लिया गया फोटो।

सिर्फ जरूरत पर ही निकलने की अनुमति
भोपाल में शुक्रवार की रात 8 बजे से टोटल लॉकडाउन लग चुका है। ऐसे में सिर्फ जरूरी सेवाओं और जरूरत होने पर ही लोगों को बाहर निकलने की अनुमति है। इसके लिए भी कारण और अपना आई कार्ड साथ में होना जरूरी है। शुक्रवार रात ही दो घंटों में 7 थाना क्षेत्रों की पुलिस ने 9 प्रकरण दर्ज कर 14 लोगों को पकड़ा। इन पर बिना किसी कारण से घर से बाहर घूमते मिलने पर 188 के तहत कार्रवाई की गई। शनिवार शाम 6 बजे तक राजधानी के अलग-अलग थानों में 50 एफआईआर हो चुकी थीं। इसमें पुलिस ने 51 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि 16 वाहनों को भी जब्त किया।

पुराने शहर में गलियों और चौराहों पर ड्रोन से इस तरह नजर रखी जा रही है।

जुर्माना के साथ जेल तक
कलेक्टर के आदेश पर शहर में धारा 144 लगी हुई है। इसके उल्लंघन पर धारा 188 के तहत पुलिस कार्रवाई करती है। इसमें जुर्माने के प्रावधान से लेकर जेल तक की सजा हो सकती है। मामला एसडीएम कोर्ट में चलता है।

0



Source link