- Hindi News
- Bhopal Lockdown News Update | Bhopal Total 10 Days Lockdown Begin Today In Bhopal From 8 PM: Police Will Set 200 Checking Points
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- दुकानें और सभी मार्केट बंद रहे, सिर्फ जरूरत की चीजों की दुकानें ही खुलीं
- पुलिस करीब 200 चेकिंग पाइंट लगाकर कर रही है शहर भर में सख्ती
ऑनलाक-2 में पहली बार सख्ती के बीच राजधानी भोपाल में 10 दिन के टोटल लॉकडाउन का असर शनिवार को साफ नजर आए। जगह-जगह पुलिस के चेकिंग पाइंट और सख्ती के चलते दुकानें और मार्केट बंद रहीं। लोगों के सड़क पर निकलने पर पुलिस का एक ही सवाल रहा- कहां जा रहे हो? कुछ लोग पुलिस को देख वापस लौट गए, वहीं कुछ उनसे बहस करते भी नजर आए। हालांकि जरूरी सेवाओं और जरूरत पड़ने पर निकलने वाले लोगों को पूछताछ के बाद जाने दिया। इसके साथ ही आगामी आदेश तक राजधानी में बैंक आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल वासियों से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बहनों से रक्षाबंधन का त्यौहार ई-राखी भेजकर मनाने का अनुरोध किया है।
भोपाल के भवानी धाम इलाके में सभी दुकानें बंद हैं। यहां पर सिर्फ सांची पार्लर ही खुले हुए हैं।
बैंक आम लोगों के लिए बंद रहेंगे
लॉकडाउन की अविधि में बैक खुलेंगे और वहां 30 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम होगा। लेकिन, पब्लिक डीलिंग नहीं होगी। केवल कार्यालय का काम किया जाएगा। एटीएम सेवाओं को जारी रखने के लिए संबंधित शाखा करेंसी चेस्ट, करेंसी चेस्ट वेन और आरबीआई का संबंधित विभाग प्रतिबंध से मुक्त रहेगा। इस सेवा में लगे कर्मचारियों को परिवहन के दौरान वैध आईडी अपने साथ रखना अनिवार्य होगा। अलग से पास लेने की जरूरत नहीं रहेगी।

पुराने भोपाल में भी सड़कें सुनसान रहीं।
सरकारी ऑफिस भी खुलेंगे
इधर, सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्य स्तरीय दफ्तरों में अधिकारियों की 100 फीसदी उपस्थिति होगी। वहीं 30 फीसदी कर्मचारियों को ऑफिस आना होगा। राज्य स्तरीय कार्यालयों में वल्लभ भवन (मंत्रालय), सतपुड़ा भवन और अरेरा हिल्स के अन्य कार्यालय जो राज्य शासन के अधीन कार्य करते हैं।
इन पर लॉकडाउन का असर नहीं
पेट्रोल पंप, पोस्टल सेवाएं, एटीएम, एलपीजी सिलेंडर डिलीवरी, मेडिकल स्टाेर, सांची पार्लर, पीडीएस दुकानें, अस्पताल, इंडस्ट्री, शर्तों के साथ बैंक, ई-काॅमर्स गतिविधि आदि।
शिवराज बोले- यह फैसला जनता को बचाने का फैसला
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण चेन तोड़कर इसे पराजित करने में अपना-अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यह फैसला जनता को बचाने का फैसला है। फिलहाल पार्टियां और समारोह आयोजित न हों। घरों में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता से रहते हुए संक्रमण की चेन को हर स्थिति में तोड़ा जाए। लॉकडाउन से अनलॉक की स्थिति में आने के बाद जुलाई माह में कोरोना वायरस के पॉजीटिव प्रकरण निरंतर बढ़े हैं, जो चिंता का विषय है।

यह फोटो रायसेन रोड की है। शहर भर में पुलिस ने करीब 200 जगह नाकेबंदी की है।
सर्वकल्याण की भावना से सभी के निरोग रहने की कामना करते हुए लॉकडाउन की व्यवस्था की जा रही है। गत तीन-चार माह से किए जा रहे प्रयास वायरस को नियंत्रित कर रहे थे। आमजन के सहयोग से काफी सफलता भी प्राप्त हुई, लेकिन अब वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुन: पूरी सावधानी और गाइडलाइन का पालन करने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस ने मानवता के सामने बड़ा संकट खड़ा किया है।
शहर में पूलिस ने 200 से अधिक जगह नाकेबंदी की
भोपाल में आज यानि शुक्रवार की रात 8 बजे से 10 दिन का टोटल लॉकडाउन लग गया है। यह 4 अगस्त की सुबह 5 बजे तक रहेगा। ऐसे में कलेक्टर के आदेश पर धारा 144 भी लागू हो गई है। इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए शहर में पुलिस ने करीब 200 जगह नाकेबंदी की है। करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी शहरभर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एक समय में होंगे। बिना कारण और मास्क लगाए बिना निकलने वाले पर धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल जिले में आने-जाने के लिए ई-पास की जरूरत नहीं है, लेकिन जिले के बाहर आने-जाने के लिए ई-पास बनवा जरूरी है।
परेशानी होने पर डायल-100 को कॉल करें
प्रशासन ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है। पुलिस प्रशासन ने भी मुसीबत के समय में डायल-100 समेत अन्य सरकारी नंबरों पर कॉल करने की सलाह दी है। ऐसे में घर से निकले बिना ही समय पर मदद मिल पाना संभव होगा।

भोपाल के सुभाष नगर रेलवे फाटक के पास इस तरह लोगों की भीड़ लगी रहती है। फोटो एक दिन पहले की दोपहर बाद का है। फोटो- अनिल दीक्षित
यह भी हमारी सेवा में लगे हैं
नगर निगम : दूध, खाना और सब्जी तक पहुंचाने के साथ ही संक्रमित क्षेत्र में सैनिटाइजेशन तक कर रहे।
पीडब्ल्यूडी और वन विभाग : संक्रमित क्षेत्र की बैरिकेडिंग और वन विभाग आइसोलेटेड जोन में गश्ती कर लोगों को समझाइश दे रहा
महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग : घर-घर जाकर लोगो से बातचीत कर रहा। कोरोना के लक्षण मिलने पर तुरंत टेस्ट भी करवाया रहा