- Hindi News
- No fake news
- Fact Check : What Is The Truth Of The Claim That Schools Across The Country Will Open From 1 August?
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्या वायरल : वॉट्सएप फारवर्ड के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि अगस्त के महीने से स्कूल व कॉलेज खुलने जा रहे हैं।
दैनिक भास्कर के पाठक ने फैक्ट चेक टीम के वॉट्सएप नंबर पर यह स्क्रीनशॉट भेजकर खबर की सत्यता जांचने को कहा
पिछले महीने भी न्यूज चैनल के स्क्रीनशॉट के आधार पर दावा किया गया था कि अगस्त से स्कूल खुलने जा रहे हैं।

फैक्ट चेक पड़ताल
- स्कूल खुलने के दावों को लेकर दैनिक भास्कर की फैक्ट चेक टीम दो बार पड़ताल कर चुकी है। दोनों बार ही सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फर्जी निकला था। ( पहली और दूसरी पड़ताल पढ़ने के लिए क्लिक करें)
- 17 जुलाई को MHRD ने सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को पत्र लिख कर स्कूल खोलने को लेकर पैरेंट्स की राय जानने को कहा था। अब इस मामले में नया अपडेट यह है कि पैरेंट्स की राय आनी शुरू हो गई है।
- The Tribune वेबसाइट पर 23 जुलाई को छपी खबर के अनुसार: चंडीगढ़ के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने MHRD को अपनी रिपोर्ट देते हुए बताया है कि पैरेंट्स पूरी तरह महामारी खत्म होने से पहले स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं हैं।

- चंडीगढ़ में स्कूल एजुकेशन के डायरेक्टर रुबिंदरजीत सिंह बरार के अनुसार, अभिभावकों का मानना है कि 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को छोटे-छोटे ग्रुप्स में स्कूल भेजा जाना संभव हो सकता है। लेकिन, छोटे बच्चों को किसी भी सूरत में महामारी से पहले स्कूल नहीं भेज सकते।
- अगला अपडेट तमिलनाडु राज्य से है। द हिंदू की वेबसाइट पर 23 जुलाई की खबर के अनुसार, तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री के.ए. सेंगॉटियन ( KA Sengottiyan) ने एक कार्यक्रम में मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि महामारी का असर कम होने के बाद ही पैरेंट्स की राय लेकर स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान से स्पष्ट है कि अभी राज्य ने पैरेंट्स के बयान लेना भी शुरू नहीं किया है। महामारी का असर कम होने के बाद यह प्रक्रिया शुरू होगी।

- Hindustan times की वेबसाइट पर छपी 18 जुलाई की खबर के अनुसार, MHRD ने राज्यों को पैरेंट्स का ओपिनियन लेने के लिए पत्र लिखने के साथ ही स्कूल खुलने के बाद की गाइडलाइन भी तैयार कर ली हैं। इसमें एक साथ ज्यादा स्टूडेंट्स को ब्रेक न देने, ऑनलाइन क्लास पर जोर देने जैसे सुरक्षा उपाय शामिल हैं।
- हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली। जिसमें स्कूल खुलने की तारीख का जिक्र हो। सिर्फ सोशल मीडिया पर ही तारीखों से जुड़े दावे किए जा रहे हैं।
- MHRD की ऑफिशियल वेबसाइट और HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक के ट्विटर हैंडल पर भी स्कूल खुलने की तारीखों से जुड़ा कोई अपडेट नहीं है।
निष्कर्ष : देश भर में अगस्त से स्कूल खुलने का दावा भ्रामक है। अब तक HRD मिनिस्ट्री ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।
0