दतिया20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 25 और 26 जुलाई को दतिया जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार गृहमंत्री डॉ. मिश्रा 25 जुलाई को सुबह साढ़े 9 बजे निवास पर पहुंचकर आमजन से भेंट करेंगे। 10 बजे मां पीतांबरा माई एवं शनिदेव मंदिर पर दर्शन करेंगे। डॉ. मिश्रा 10.30 बजे ग्राम हतलई में, 11.45 बजे सनोरा और 11.30 बजे शहर में राहत सामग्री का वितरण करेंगे।
शाम 4 बजे गृहमंत्री भांडेर के खिरिया साहब में भाजपा सेक्टर कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। 4.30 बजे भांडेर नप में प्रबुद्धजनों के सम्मान समारोह में भाग लेंगे। शाम 7.30 बजे ग्राम कुम्हर्रा से भांडेर पहुंचकर बुजुर्ग सम्मान समारोह में शामिल होंगे। 26 जुलाई को सुबह 10 बजे भांडेर क्षेत्र में सोलर प्लांट की स्थापना के संबंध में एसआर कंपनी द्वारा चयनित भूमि का निरीक्षण करेंगे। 11 बजे सेंवढ़ा चुंगी बायपास मार्ग का लोकार्पण करेंगे।
0