- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- If The Husband Sitting Idle Asked To Work To Pay The House Rent, Then The Wife Was Attacked With A Hammer, Hospitalized In Critical Condition
इंदौर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीआई का कहना है कि यदि लोग नहीं बचाते तो पति उसकी हत्या कर सकता था।
- हथौड़ी के नुकीले सिरे से पत्नी के सिर में चार-पांच वार किए
- महिला घरों में काम करती है, बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा
लॉकडाउन के बाद से खाली हाथ बैठे पति को पत्नी ने कुछ कमाने के लिए क्या कहा, उसने विवाद खड़ा कर दिया। पत्नी ने उसे टोका कि वह शराब पीने के बजाय मकान किराया चुकाने के लिए कुछ करो तो वह नाराज हो गया और शुक्रवार रात को पत्नी पर हथौड़ी से हमला कर दिया। नुकीले हिस्से से पत्नी के सिर पर चार-पांच वार कर दिए। लहुलुहान पत्नी ने बमुश्किल जान बचाई।
भंवरकुआं पुलिस ने सत्यम कॉलोनी फेस – 2 में रहने वाली 40 साल की सुनीता बाई की शिकायत पर उसके पति सुनील पिता मांगीलाल कलमे के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। सुनीता ने बताया कि वह दूसरों के घरों में काम करके बेटे को जबलपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवा रही है। उसका पति ड्राइवरी करता था। लॉकडाउन के बाद से काम नहीं होने से घर पर बैठा था। अनलॉक होने के बाद वह लगातार शराब पी रहा है। वह मुझसे भी पैसे छुड़ाकर शराब पी जाता था।
पत्नी बोली – मुझसे भी पैसे छीन लेता है
पत्नी का कहना था कि वह भी कुछ कमाए, क्योंकि लॉकडाउन में मकान का किराया भी बढ़ गया है। इससे पति नाराज हो गया। सुबह पत्नी ने उसे काम पर जाने का बोला और वह चली गई। शाम को जब लौटी तो पति ने उससे विवाद किया। फिर अचानक हथौड़ी के नुकीले सिरे से पत्नी के सिर पर 4-5 वार कर दिए। इसके बाद भी पति नहीं रुका और पत्नी को पेट में मारने लगा। विवाद की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे तो पति ने उसे छोड़ा। टीआई इंद्रेश त्रिपाठी का कहना है कि यदि लोग नहीं बचाते तो पति उसकी हत्या कर सकता था। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, पति की तलाश की जा रही है।
0