- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Rain News Weather Forecast Update | IMD Issues A Yellow Alert For Eight Districts Chambal Rewa Indore Shahdol Khargone
भोपाल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के शीतल दास की बगिया से शाम का एक नजारा। फोटो- शान बहादुर
- भोपाल में बीते 24 घंटे में 75 मिमी और खरगोन में 43.5 बारिश दर्ज की गई
- चंबल, रीवा, इंदौर और शहडोल संभागों में भी कहीं-कहीं तेज पानी गिरने की संभावना
मध्यप्रदेश में अगले दो दिन में बारिश होने की संभावना बन रही है। छत्तीसगढ़ और साउथ गुजरात में दो सिस्टम तैयार हो रहे हैं। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा के अनुसार, इनसे प्रदेश में अगले 48 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। हालांकि अभी भी कई सिस्टम बन रहे हैं, लेकिन उनके लगातार सक्रिय नहीं होने के कारण अच्छी बारिश नहीं हो रही है। अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

भोपाल में बादल तो छा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही। उमस के कारण लोग परेशान हैं।
गर्मी के कारण कहीं-कहीं बारिश तेज हो रही
साहा ने बताया कि जुलाई में जून की अपेक्षा कम बारिश हुई है। जून में चक्रवती तूफान के कारण लगातार सिस्टम बनने से बारिश होती रही, लेकिन जुलाई में ऐसा कोई मजबूत सिस्टम नहीं बन रहा है। अभी उमस के साथ गर्मी अधिक होने से कहीं-कहीं अधिक और कहीं-कहीं थोड़ी बारिश हो रही है। लगातार तीन-चार दिन किसी सिस्टम के सक्रिय रहने और आगे बढ़ने पर ही बारिश की संभावना अधिक बनेगी।

भोपाल में बीते 24 घंटे में 75 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, लेकिन यह सिर्फ बैरागढ़ में हुई। शहर में पानी नहीं गिरा।
भोपाल में बारिश नहीं हुई, बैरागढ़ में 75 मिमी पानी गिरा
भोपाल की बात की जाए तो यहां पर बीते चौबीस घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा 75 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। हालांकि यह बारिश सिर्फ बैरागढ़ में हुई, जबकि शहर में पानी गिरा ही नहीं। भोपाल में देर रात तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। शनिवार को भी बैरागढ़ में पानी गिरा। प्रदेश के खरगौन में 43.5 मिमी बारिश हुई।
यहां यलो अलर्ट
सिंगरौली, सिवनी, मंडला, बालाघाट, धार, उज्जैन और देवास जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा चंबल, रीवा, इंदौर और शहडोल संभागों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यहां भी संभावना
प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभागों में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं।
0