MP ITI Admission Process 2020: Madhya Pradesh Government Private Colleges Admission Process Begin, How to Apply | आईटीआई में प्रवेश के लिए 31 तक च्वाइस फिलिंग करना होगी

MP ITI Admission Process 2020: Madhya Pradesh Government Private Colleges Admission Process Begin, How to Apply | आईटीआई में प्रवेश के लिए 31 तक च्वाइस फिलिंग करना होगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • MP ITI Admission Process 2020: Madhya Pradesh Government Private Colleges Admission Process Begin, How To Apply

भोपाल11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अगस्त-2020 से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र में सरकारी एवं निजी आईटीआई में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है

अगस्त-2020 से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र में सरकारी एवं निजी आईटीआई में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी। संचालक कौशल विकास एस धनराजू ने बताया कि सरकारी व प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 61499 रजिस्ट्रेशन तथा 55755 अभ्यार्थियों ने च्वाइस फिलिंग की है। इस सत्र में अन्य राज्यों के आवेदकों के प्रवेश की व्यवस्था तय की गई है।

एमपी ऑनलाइन में रजिस्ट्रेशन तथा त्रुटि सुधार एवं इच्छित संस्थाओं में व्यवस्थाओं की प्राथमिकता के क्रम का विकल्प तथा च्वाइस फिलिंग में त्रुटि सुधार के लिए पोर्टल पर व्यवस्था है। इस सत्र में आवेदक 100 विकल्प भर सकते हैं। प्रवेश की कार्यवाही मेरिट के अनुसार होगी। चयनित अभ्यार्थी जिसे उसका प्रथम विकल्प आवंटित हुआ है, यदि वह प्रवेश नहीं लेता है तो उसका प्रवेश निरस्त हो जाएगा तथा वह आगे की काउंसिलिंग के लिए पात्र नहीं होगा। प्रदेश में 243 सरकारी तथा 900 प्राइवेट को मिलाकर कुल 1200 आईटीआई हैं।

शासन द्वारा शासकीय आईटीआई में तीन साल और निजी में पिछले साल से ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया लागू की गई है। इस साल कक्षा 10वीं के परिणाम में देरी के कारण प्रवेश की अंतिम तिथि को 19 से बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया है।

0



Source link