सिवनी36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर।
मध्यप्रदेश के सिवनी में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक कार की जांच के दौरान लगभग 20 लाख रुपये कीमत के सोना व चांदी के जेवरात समेत आरोपियों को धरदबोचा है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमडी नागोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध रूप सोने और चांदी के जेवर ले जाए जा रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को पकड लिया। कार की तलाशी के दौरान कार में सवार उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी राजेश गुप्ता के कब्जे से 7 किलो चांदी एवं लगभग आधा किलो सोने के जेवरात बरामद किए। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है। पूछताछ जारी है।
0