Special prayers and worship for CM’s health benefit in Sehore Ganesh temple, CM’s check all done, report came normal | सीहोर गणेश मंदिर में मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष पूजा-अर्चना, सीएम की सभी जांचें हुईं, रिपोर्ट नॉर्मल आईं

Special prayers and worship for CM’s health benefit in Sehore Ganesh temple, CM’s check all done, report came normal | सीहोर गणेश मंदिर में मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष पूजा-अर्चना, सीएम की सभी जांचें हुईं, रिपोर्ट नॉर्मल आईं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Special Prayers And Worship For CM’s Health Benefit In Sehore Ganesh Temple, CM’s Check All Done, Report Came Normal

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सीहोर के श्री गणेश मंदिर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई।

  • चिरायु अस्पताल ने सीएम शिवराज का हेल्थ बुलेटिन जारी किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से उनके स्वास्थ्य लाभ को लेकर मंदिरों में पूजा-अर्चना और प्रार्थनाएं शुरू हो गईं हैं। सीहोर के प्रसिद्ध श्रीगणेश मंदिर में आज विशेष पूजा-अर्चना की गई।

शिवराज का ट्वीट-

इधर, चिरायु अस्पताल ने सीएम शिवराज का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि कोरोना पॉजिटिव आए मुख्यमंत्री के सभी जरूरी टेस्ट कराए गए हैं। सभी जांच रिपोर्ट नाॅर्मल हैं। उनकी तबीयत भी नाॅर्मल है।

इधर, सीहोर में गणेश मंदिर की मुख्य पुजारी चारू चंद्रा व्यास ने बताया कि भगवान गणेशजी महाराज संसार के प्रथम देवता हैं। प्रदेश के मुखिया शिवराजजी के स्वास्थ्य की जानकारी मिलने के बाद मैं बहुत चिंतित हूं। गणेशजी महाराज के चरणों में मंत्र जाप और विशेष पूजा-अर्चना करते हुए भगवान से प्रार्थना की गई है कि प्रदेश के मुखिया शीघ्र स्वस्थ हो जाएं। सीहोर उनका गृह स्थान है, यहां पर विराजमान श्रीगणेश में उनकी विशेष आस्था। प्रभु उन्हें जल्दी स्वस्थ करेंगे।

0





Source link