Three members of the South African women’s cricket squad have tested positive for coronavirus ahead of their training camp for a proposed tour of England | ट्रेनिंग कैम्प से पहले सपोर्ट स्टाफ समेत तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित; सभी को कैम्प से हटाया गया, 10 दिन आइसोलेशन में रहेंगे

Three members of the South African women’s cricket squad have tested positive for coronavirus ahead of their training camp for a proposed tour of England | ट्रेनिंग कैम्प से पहले सपोर्ट स्टाफ समेत तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित; सभी को कैम्प से हटाया गया, 10 दिन आइसोलेशन में रहेंगे


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Three Members Of The South African Women’s Cricket Squad Have Tested Positive For Coronavirus Ahead Of Their Training Camp For A Proposed Tour Of England

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। टीम को वहां 2 टी-20 और 4 वनडे खेलने हैं। -फाइल

  • दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की ट्रेनिंग का पहला फेज सोमवार से प्रिटोरिया में शुरू होगा, जबकि दूसरा 16 अगस्त से
  • क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा- तीनों सदस्यों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं, हमारी मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है

इंग्लैंड दौरे के लिए ट्रेनिंग कैम्प शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें एक सपोर्ट स्टाफ और बाकी दो खिलाड़ी हैं। टीम का ट्रेनिंग कैम्प 27 जुलाई से प्रिटोरिया में शुरू होने वाला है। खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका(सीएसए) ने सभी को कैम्प से हटा दिया है।

संक्रमित खिलाड़ी 10 दिन आइसोलेशन में रहेंगे
सीएसए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि टीम के तीन सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित पाए गए खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को अब 10 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में जाना होगा और वे अब ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा नहीं होंगे।

डॉक्टरों की निगरानी में संक्रमितों का इलाज हो रहा
सीएसए ने आगे कहा कि तीनों सदस्यों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। हमारी मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत वह डॉक्टरों के निगरानी में ही रहेंगे।।

34 खिलाड़ियों और स्पोर्टिंग स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ था

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि प्लेयर्स रिटर्न टू ट्रेन और प्ले प्रोग्राम हमारी मेडिकल कमेटी के प्रोटोकॉल के तहत होगा लागू होगा। बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे से पहले 34 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया था।

ट्रेनिंग का दूसरा चरण 16 अगस्त से

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की खिलाड़ी 14 अगस्त तक इंडिविजुअल ट्रेनिंग करेंगी। इसके बाद दो हफ्ते का ट्रेनिंग कैंप लगेगा, जो 16 अगस्त से शुरू होगा। इस कैम्प से पहले भी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को दूसरे राउंड के कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने आखिरी मैच मार्च में खेला था
दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने आखिरी मैच इसी साल मार्च में टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था। तब टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी थी। दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में घरेलू सीरीज खेलनी थी, जो कोरोना के कारण टाल दी गई थी।

0



Source link