Two accused including four stolen buffalo arrested, four absconding | चोरी गई चार भैंस सहित दो आरोपी गिरफ्तार, चार फरार

Two accused including four stolen buffalo arrested, four absconding | चोरी गई चार भैंस सहित दो आरोपी गिरफ्तार, चार फरार


शाजापुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मुखबिर की सूचना पर मोयागांव व करेड़ी की बल्ड़ी पर दी थी दबिश

ग्राम केसवाल से पिछले दिनों चोरी गई 4 भैंसों सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से चार आरोपी अब भी फरार है।
एसडीओपी रवींद्र बोयत ने बताया 14- 15 जुलाई की दरमियानी रात केसवाल से 4 भैसें चुराई गई थी। मामले में फरियादी फरियादी अब्दुल फहीम पिता अब्दुल हकीम ने प्रकरण दर्ज कर करवाया था। इसके लिए गठित टीम ने मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम मोयागांव व करेड़ी की बल्ड़ी में कुछ लोग 3-4 भैसें लेकर खड़े हैं। इस पर दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा तथा अन्य आरोपी झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए। आरोपियों के नाम लक्ष्मण पिता हीरा गुर्जर उम्र 37 साल निवासी मोयागांव व देवीसिंह पिता गुलाब गुर्जर उम्र 55 साल निवासी लालाखेड़ी जिला शाजापुर है। आरोपियों ने केसवाल से भैंसें चोरी करना कबूला। कार्रवाई में प्रशिक्षु डीएसपी यशस्वी शिंदे, उपनिरीक्षक गजेंद्र पचोरिया, पवन वास्कले, सावन मूवेल, सहायक उपनिरीक्षक एचएस मेवाड़ा, एच.एस. मीणा, चंद्रबहादुर भदौरिया, आरक्षक देवेंद्र, कुलदीप, पवन शर्मा, शैलेंद्र धाकड़, संतोष, रामबाबू व सैनिक बहादुर, जितेंद्र चौहान, कालू गिरि के साथ ही साइबर सेल उज्जैन टीम की सराहनीय भूमिका रही।
फरियादी ने पुलिस को दिया 5100 रु. का इनाम
फरियादी अब्दुल ने पुलिस टीम का स्वागत कर 5100 का इनाम चेक देकर दिया है। नवागत थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया क्षेत्र में लगातार हो रही भैंस चोरियों को रोकने के लिए एसपी मनोजकुमार सिंह, एडिशनल एसपी ग्रामीण आकाश भूरिया, एसडीओपी तराना रवींद्र बोयत के मार्गदर्शन में एक टीम तैयार की गई है। इसके तहत ही चोरी पकड़ी गई है।

0



Source link