braking A young man was shot and killed, a 3-month-old girl was found playing near the body of the woman at a distance of 100 meters. | युवक की गोली मारकर हत्या, 100 मीटर की दूरी पर महिला का शव पड़ा था; पास में 3 माह की बच्ची खेलती मिली

braking A young man was shot and killed, a 3-month-old girl was found playing near the body of the woman at a distance of 100 meters. | युवक की गोली मारकर हत्या, 100 मीटर की दूरी पर महिला का शव पड़ा था; पास में 3 माह की बच्ची खेलती मिली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Braking A Young Man Was Shot And Killed, A 3 month old Girl Was Found Playing Near The Body Of The Woman At A Distance Of 100 Meters.

भिंड19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भिंड के मौ कस्बे में सुबह बदमाश ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

  • पुलिस को एक ही व्यक्ति पर दोनों हत्या करने की आशंका
  • महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई, आरोपी अज्ञात

मध्यप्रदेश के भिंड के मौ कस्बे में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर एक महिला की खून से लथपथ लाश मिली। महिला के शव के पास उसकी 3 माह की बच्ची खेलते मिली। पुलिस इस मामले में डबल मर्डर की आशंका जताई है। हालांकि आरोपी अज्ञात बताए जाते हैं।

जानकारी के अनुसार, मौ कस्बे में सुबह बाइक से जा रहे हरिओम अग्रवाल को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। लोगों ने आरोपियों के भागते ही इसकी सूचना पुलिस को दी और अस्पताल ले गए। इधर, अस्पताल में डॉक्टरों ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच कर ही रही थी, तभी घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक घर में सरोज नाम की महिला की शव मिलने की सूचना मिली। उसके पास तीन महीने की एक बच्ची खेल रही थी। महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। महिला का मकान बाजार के बीच में है। मामले में मौ थाना पुलिस इसे डबल मर्डर मानकर जांच कर रही है। हालांकि, अभी हत्या के कारणों और आरोपी का पता नहीं चल पाया था। पुलिस को हत्या के पीछे अवैध संबंध को लेकर संदेह है।

0



Source link