Corona positive patients found in 23 new areas, 10 people living in Triveni colony infected | 23 नए क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, त्रिवेणी कॉलोनी में रहने वाले 10 लोग संक्रमित हुए

Corona positive patients found in 23 new areas, 10 people living in Triveni colony infected | 23 नए क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, त्रिवेणी कॉलोनी में रहने वाले 10 लोग संक्रमित हुए


इंदौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोनावायरस के नए मरीज लगातार मिल रहे हैं। पीड़ित मरीज ठीक भी हो रहे हैं। शनिवार को तीन अस्पतालों से 73 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे। अब तक इंदौर जिले में 4660 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

  • बिजलपुर गांव में भी कोरोना के 8 मरीज सामने आए, कई भाजपा नेताओं ने खुद को किया क्वारैंटाइन
  • इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6858 पर पहुंच गई है, 304 लोगों की मौत हो चुकी

शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के 23 नए क्षेत्रों में भी संक्रमण पहुंच गया है। मरीमाता चौराहा स्थित पहली बटालियन में भी कोरोना के दो मरीज सामने आए है। इसके अलावा मध्य शहर की त्रिवेणी कॉलोनी में रहने वाले 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 149 नए मरीज मिलने से इंदौर जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6858 पर पहुंच गई है। अब तक इस बीमारी से 304 मरीजों ने दम भी तोड़ दिया है।

पहली बार जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिले हैं उनमें मरीमाता चौराहा स्थित पहली बटालियन के अलावा इसी क्षेत्र की जवेरी कॉलोनी में तीन और साईं बाग कॉलोनी में कोरोना के दो मरीज मिले है। इसके अलावा संपत हिल्स, श्रीकृपा कॉलोनी, मायापुरी, ग्राम विसनावदा, राव की मंडली कॉलोनी, हैमिल्टन रोड स्थित वर्धमान टावर, ग्राम पिपलाया हरसोला के तालाब वाला क्षेत्र, शलीमार मालवा एनक्लेव, शांति निकेतन कॉलोनी, शिव मोती नगर, प्रेसिडेंट रीजेंसी, मनोरमागंज, क्लिफटन पार्क, कबीटखेड़ी आदि शामिल है।

शहर के मध्यक्षेत्र में स्थित त्रिवेणी कॉलोनी में कोरोना के 10 नए मरीज मिले है इससे पहले भी यहां कई लोगों को कोरोना हो चुका है। वहीं लोधीपुरा में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। यहां कोरोना के 5 नए मरीज मिले है। इसी प्रकार कोरोना के हॉटस्पाॅट बने कुलकर्णी का भट्‌टा में भी 5 नए मरीज सामने आए है। द्रविड नगर में 5 और नंदलालपुर क्षेत्र के कबूतरखाना में भी 5-5 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है।

भाजपा नेताओं ने खुद को क्वारैंटाइन किया ​​​​​​
बिजलपुर गांव में कोरोना के 8 मरीज सामने आने के बाद भाजपा के उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। इसके अलावा पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के साथ ही भाजपा के कई नेता क्वारैंटाइन हो गए है। गौरतलब है कि इंदौर के भाजपा नेताओं ने कुछ दिनों पहले ही मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पिछले कुछ दिनों के दौरान उनसे मुलाकात करने वाले सभी नेताओं को कोरोना टेस्ट कराने के साथ ही क्वारैंटाइन होने की सलाह दी गई है।

0



Source link