Decided to have my Mohalla Mera School campaign in the parent seminar | अभिभावक गोष्ठी में मेरा मोहल्ला मेरा स्कूल अभियान का निर्णय लिया

Decided to have my Mohalla Mera School campaign in the parent seminar | अभिभावक गोष्ठी में मेरा मोहल्ला मेरा स्कूल अभियान का निर्णय लिया


नागदा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सुमन ने सभी को निःशुल्क मास्क बांटे, अब तक बांट चुकी हैं 11040 मास्क

सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी का प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए किस प्रकार उनका शिक्षण कार्य शुरू करें विषय पर चर्चा की गई। इसमें स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्रत्येक मोहल्ले में अलग-अलग कक्षा संचालित कर बच्चों की शिक्षा का कार्य शुरू किया जाए। इसके साथ ही स्कूल की बकाया फीस प्रतिपूर्ति पर भी चर्चा की गई। मुख्य अतिथि जसवंतसिंह उमठ रहे। अध्यक्षता मानसिंह कुमावत ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रघुवीरसिंह सिसौदिया ने भी मोहल्ला कक्षाओं के लिए विचार रखें। इस पर सभी पालकों ने एकमत होकर इस सुझाव को सहमति दी। इस अवसर पर अभिभावक मुकेश चांदना, संजय प्रजापति आदि मौजूद रहे। संचालन आचार्य अर्जुन चौधरी ने किया।

गोष्ठी में पहुंचे सुमन ने बांटे मास्क
गोष्ठी में गांव की बालिका सुमन प्रकाश सिसौदिया ने लोगों को मास्क बांटे। पूरे लाॅकडाउन में अपने घर पर ही मास्क बनाकर निःशुल्क मास्क बांटे। सुमन अब तक तक कुल 11 हजार 40 मास्क बांट चुकी है।

0



Source link