Discussions regarding online exams | ऑनलाइन परीक्षाओं के संबंध में विचार-विमर्श

Discussions regarding online exams | ऑनलाइन परीक्षाओं के संबंध में विचार-विमर्श


भोपाल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंत्री डॉ. मोहन यादव

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन करवायें जाने पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षाओं के लिये विद्यार्थियों को लाग-इन आईडी जारी की जाये। साथ ही कुछ विद्यार्थियों के माध्यम से परीक्षा का मॉकड्रिल भी करवाया जाये, जिससे ऑनलाइन परीक्षा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

मंत्रालय में आयोजित विभागीय बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के महाविद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किये जाये। बैठक में अतिथि विद्वानों के संबंध में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में आयुक्त मुकेश शुक्ला, ओएसडी डॉ. सुनील सिंह, डॉ. धीरेंद्र शुक्ला शुक्ला, डॉ. प्रगेस अग्रवाल, डॉ. पूर्णिमा लोदवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

0



Source link